/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/29/93-yuvi.jpg)
युवराज सिंह और हेजल कीच (फोटो साभार: फेसबुक)
बॉलीवुड और खेल की दुनिया से कई सितारों की जोड़ियां बनी हैं। अब इस जोड़ी में एक और कपल शामिल होने जा रहा है। वो कपल है क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच। दोनों शादी को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं।
चंडीगढ़ में युवराज सिंह और हेजल कीच की संगीत सेरेमनी हुई। दोनों बुधवार को शादी के बंधन में बंधेंगे।
Chandigarh: Yuvraj Singh and Hazel Keech at their Sangeet ceremony, to tie the knot tomorrow. pic.twitter.com/N4m7FoaYW0
— ANI (@ANI_news) November 29, 2016
ये भी पढ़ें: दूल्हा बनने को बेताब युवराज सिंह ने पोस्ट की एक और क्यूट सी सेल्फी
इस बार भी युवराज और हेजल ने अपनी संगीत और मेहंदी सेरेमनी से जुड़ी कुछ फोटोज़ फेसबुक पर शेयर की हैं। फोटो में शादी को लेकर दोनों की खुशी चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: शादी का कार्ड लेकर पीएम मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे युवराज
हेजल कीच इन फोटोज़ में काफी सुंदर लग रही हैं। उन्होंने पीले रंग का सूट पहना है। वहीं, युवराज ने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि उनकी जिंदगी की नई शुरुआत होने जा रही है।
युवराज-हेजल की शादी 30 नवंबर को चंडीगढ़ में होगी। दोनों पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। बता दें कि युवराज सिंह और हेजर कीच एक-दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे थे। पिछले साल उन्होंने रिश्ते की बात स्वीकार की और 11 नवंबर को इंडिया से बाहर सगाई की। भारत लौटने के बाद युवराज ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए एयरपोर्ट पर भांगड़ा किया था।
Source : News Nation Bureau