Advertisment

...जब युवराज ने चहल से पूछा- बॉल ज्यादा भारी हैं या आप? तो मिला ये फनी जवाब, देखें VIDEO

चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए और टीम इंडिया से लेकर लोगों के दिलों पर छा गए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
...जब युवराज ने चहल से पूछा- बॉल ज्यादा भारी हैं या आप? तो मिला ये फनी जवाब, देखें VIDEO

युवराज ने लिया चहल का इंटरव्यू (फोटो: फेसबुक)

Advertisment

टीम इंडिया ने तीसरे टी 20 मैच में इंग्लैंड को हराकर टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो वो थे लेग स्पिनर यजुवेंद्र सिंह चहल। जी हां, चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए और टीम इंडिया से लेकर लोगों के दिलों पर छा गए। इस बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें युवराज सिंह चहल से मजाकिया अंदाज में इंटरव्यू ले रहे हैं।

चहल को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद जब युवराज ने चहल से मजाक करते हुए पूछा कि बॉल ज्यादा भारी हैं या आप? तो चहल ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि बॉल से मैं थोड़ा ज्यादा भारी हूं।

ये भी पढ़ें: कोहली की टीम इंडिया के नये धुरंधर- बुमराह, जाधव, नायर, जयंत और चहल

इसके बाद तो युवराज ने सवालों की झड़ी लगा दी। ये हैं दोनों के बीच मजेदार सवाल और जवाब:

युवराज का सवाल: नॉर्मली कोई बॉलर टी 20 में 3-4 विकेट लेता है, लेकिन आपने टी 20 में 6 विकेट लिया तो आप क्या कहेंगे?
चहल का जवाब: काफी अच्छा फील हो रहा था। मैंने पहली बार इतने ज्यादा विकेट लिए हैं। ये मेरा होम ग्राउंड है, ऐसे में लगा कि घरवालों के सामने खेल रहा हूं। इसलिए काफी खुश हूं।

युवराज का सवाल: आप जब बॉल करने आए तो वहां दो बैट्समैन सेट थे। उस समय आप क्या सोच रहे थे, क्योंकि हम मैच हार भी सकते थे?
चहल का जवाब: थोड़ा कॉन्फिडेंट था, क्योंकि जब आईपीएल में बॉल करता था तो ऐसे हालात पहले भी देखे थे। उस समय अपना बेस्ट देने की कोशिश की। दोनों सेट बल्लेबाजों को विकेट के बाहर बॉल डालने की कोशिश कर रहा था।

ये भी पढ़ें: टी-20 करियर में धोनी ने लगाया पहला अर्धशतक

युवराज का सवाल: एक टी 20 मैच में 6 विकेट काफी उम्दा प्रदर्शन है। कैसा लग रहा है आपको?
चहल का जवाब: काफी अच्छा लग रहा है।

युवराज का सवाल: जब मैंने आपको गोद में उठाया तो आपको कैसा लगा?
चहल का जवाब: काफी अच्छा लगा। डीडीएलजी (दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे) वाली फीलिंग आ गई थी।

यहां देखें युवराज के सवालों और चहल के जवाबों का वीडियो:

चहल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 23 जुलाई 1990 में जिंद में हुआ था। चहल भारतीय राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले हरियाणा, आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। चहल मूल रूप से लेग ब्रेक स्पिनर हैं, लेकिन वो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड और चेल्सी के स्टार फुटबॉलर लैम्पार्ड ने 38 साल की उम्र में लिया संन्यास

Source : News Nation Bureau

Yuvraj Singh yuzvendra chahal News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment