Advertisment

युवराज सिंह ने संन्यास से वापसी का किया फैसला, BCCI अध्यक्ष गांगुली से मांगी अनुमति

वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) के अनुरोध पर संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
yuvraj singh

वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) के अनुरोध पर संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है. इस बारे में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को पत्र लिखा है. विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज सिंह ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था.

इंडिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. अपने इस फैसले को लेकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को पत्र लिखा है. आपको बता दें कि पीसीए सचिव पुनीत बाली पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने 38 साल के युवराज सिंह से पंजाब क्रिकेट के फायदे के लिए संन्यास से वापसी करने की पेशकश की थी. ‘क्रिकबज’ से युवराज ने कहा, ‘‘शुरू में मैं इस पेशकश को स्वीकार करने के बारे में निश्चित नहीं था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं घरेलू क्रिकेट खेलना बंद कर चुका था, हालांकि मैं दुनियाभर में अन्य घरेलू फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखना चाहता था, अगर मुझे बीसीसीआई से अनुमति मिल जाती. लेकिन मैं मिस्टर बाली के अनुरोध की अनदेखी नहीं कर सका. मैंने इस पर काफी सोच विचार किया, करीब से तीन से चार हफ्तों तक और यह लगभग ऐसा ही था कि अंत में मुझे सोचा समझा फैसला लेने की जरूरत नहीं थी.’’

पंजाब की युवा चौकड़ी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के साथ पिछले कुछ महीनों में नेट पर काम करते हुए युवराज को इस खेल के प्रति प्रेरणा और प्यार फिर महसूस हुए . बाली ने पीटीआई से कहा कि युवराज ने इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा है. उन्होंने खुलासा किया, ‘‘मैं जानता हूं कि उसने संन्यास से वापसी करने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक पत्र लिखा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उसे टीम में चाहते हैं और वह जिस तरह से युवा लड़कों के मेंटर रहे हैं, वह शानदार है. मैंने उनसे कहा कि कृपया अपनी जिंदगी का कम से कम एक और साल पंजाब क्रिकेट को दे दो.’’ बाली ने कहा, ‘‘पंजाब क्रिकेट को उसकी जरूरत है. बतौर खिलाड़ी और मेंटर उसमें अभी देने के लिये काफी कुछ है. मैं जानता हूं कि दो हफ्ते पहले उसने दादा को लिखा है. इसका जवाब भी अब तक आ गया होगा.’’

युवराज की मां शबनम सिंह ने कहा कि उसमें अब भी खेल के प्रति जुनून बरकरार है. उन्होंने कहा, ‘‘वह दो दिन में दुबई से वापस आ रहा है और फिर हम इसके बारे में लंबी बातचीत करेंगे. आप जो सुन रहे हैं, वो सच ही होगा. ’’ मंगलवार को खबर आयी थी कि वह बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं और क्रिकेट आस्ट्रेलिया उनके लिये एक टीम ढूंढने की कोशिश कर रहा है. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार केवल संन्यास लेने वाले क्रिकेटर ही विदेशी लीग में खेल सकते हैं.

युवराज के पिता योगराज सिंह ने कहा, ‘‘वह 20 साल के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के बाद पिछले साल रिटायर हुआ और यह उसका निजी फैसला था जिसमें मैंने हस्तक्षेप नहीं किया. लेकिन तब भी मुझे लगा कि उसे संन्यास नहीं लेना चाहिए था. वह हमेशा देता ही आया है . ऐसे समय में भी चिलचिलाती धूप में वह शुभमन, प्रभ और अभिषेक को रोज पांच घंटे ट्रेनिंग करा रहा है.’’

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 Saurav Ganguly युवराज सिंह india team सौरभ गांगुली Yuvraj Singh bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment