logo-image

मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद अब इस टीम के लिए खेलेंगे युवराज सिंह? कोचिंग के सवाल पर जानें क्या बोले युवी

युवराज ने बताया कि वे फिलहाल भारत के बाहर खेली जाने वाली क्रिकेट लीग का आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत से बाहर क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें नई-नई जगहें भी देखने को मिल रही हैं.

Updated on: 20 Nov 2019, 05:22 PM

नई दिल्ली:

YUVRAJ SINGH IPL: आईपीएल में कई किंग्स 11 पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए दिसंबर में होने वाली नीलामी प्रक्रिया में भी युवराज सिंह शामिल हो सकते हैं. आईपीएल 12 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवराज को टीम ने रिलीज कर दिया. मुंबई द्वारा रिलीज किए जाने के बाद युवराज सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी टीम में शामिल कर सकती है. इसके लिए युवराज सिंह को केकेआर से संकेत भी मिले हैं. युवराज सिंह फिलहाल अबू धाबी में खेली जा रही टी10 लीग में व्यस्त हैं. वे टी10 लीग में मराठा अरेबियंस के लिए खेल रहे हैं. बताते चलें कि एक ओर युवराज सिंह के आईपीएल में खेलने पर भी संकट गहराया हुआ है. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक कोई भी भारतीय खिलाड़ी यदि किसी विदेशी लीग में खेलता है तो वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकता.

ये भी पढ़ें- Video: फूल झाड़ू से जीरा बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

युवराज ने बताया कि वे फिलहाल भारत के बाहर खेली जाने वाली क्रिकेट लीग का आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत से बाहर क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें नई-नई जगहें भी देखने को मिल रही हैं और वे इसका भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा युवराज सिंह के आईपीएल में कोच के तौर पर काम को लेकर भी काफी चर्चाएं होने लगीं है. ये सवाल युवराज सिंह के करोड़ों फैंस के जहन नें चल रहा है. लेकिन विदेशी क्रिकेट लीग में लुत्फ उठाने की वजह से ही युवराज आईपीएल में किसी टीम का कोच बनने के बारे में ज्यादा सोच-विचार भी नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के लिए बेहद खास है आज का दिन, 20 नवंबर 2009 को बनाया था ये चमत्कारी रिकॉर्ड

आईपीएल में टीम का कोच बनने के विषय पर युवराज सिंह ने कहा, 'मैंने अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है कि मैं किसी आईपीएल टीम के साथ कोच के रूप में काम करूं या नहीं. मैं समय के साथ धीरे-धीरे इसमें जाउंगा. अभी फिलहाल मैं विदेशी क्रिकेट लीग में खेलकर काफी खुश हूं. मुझे नए देश देखने का मौका मिल रहा है, नए खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है. आने वाले 2-3 साल में और भी कई लीग खेली जाएंगी. तो मैं उनमें खेलने के बारे में सोच रहा हूं.'

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की संख्या बढ़ाने पर दिया जोर, बोले- फैंस को मिलनी चाहिए बेसिक सुविधाएं

युवी ने इसके आगे कहा, 'विदेशी क्रिकेट लीग मेरे लिए काफी अच्छी है. मैं सालभर में दो-तीन महीने ही क्रिकेट खेलता हूं जिसकी वजह से मेरे पास आराम करने के लिए पूरे 8-9 महीने होते हैं और ये मेरे लिए अच्छा है. मैं अगले 2-3 साल तक इसका लुत्फ उठाउंगा और उसके बाद मैं फिर कोच बनने के विषय पर विचार करुंगा.'