
क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच जल्द शादी करने वाले हैं। उनकी शादी के कार्ड की तस्वीरें सामने आ गई हैं। यह कार्ड काफी अलग और खास है, क्योंकि इसे क्रिकेट थीम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। खास बात यह है कि इसका टाइटल 'युवराज और हेजल प्रीमियर लीग' है।
युवराज और हेजल की शादी का कार्ड गोल्डन रंग का है। इस पर दोनों के कार्टून्स बने हैं। इसे डिजाइनर सैंडी और कपिल खुराना ने तैयार किया है। युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर की है और उसका कैप्शन लिखा है 'कूलेस्ट वेडिंग इन्विटेशन!!!'
Coolest wedding Invitation! ❤ @Yuvisofficial weds @hazelkeechofficial ❤😍
A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvrajsinghfc) on Nov 6, 2016 at 5:03am PST
युवराज-हेजल की शादी 30 नवंबर को चंडीगढ़ में होगी। दोनों पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। बता दें कि युवराज सिंह और हेजर कीच एक-दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे थे। पिछले साल उन्होंने रिश्ते की बात स्वीकार की और 11 नवंबर को इंडिया से बाहर सगाई की। भारत लौटने के बाद युवराज ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए एयरपोर्ट पर भांगड़ा किया था।