Advertisment

Zim Afro T10 League में युसूफ पठान की एंट्री, इस टीम का बने हिस्सा

Zim Afro T10 लीग के फ्रेंचाइजी अपने टीम में कम से कम 16 खिलाड़ी और कम से कम 6 जिम्बाब्वे खिलाड़ी रख सकते हैं. वहीं नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी अधिकतम 4 ही इंटरनेशनल खिलाड़ियों को साइन कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Zim Afro T10 League में युसूफ पठान की एंट्री, इस टीम का बनेंगे हिस्सा

Zim Afro T10 League में युसूफ पठान की एंट्री, इस टीम का बनेंगे हिस्सा( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Zim Afro T10 League : आईपीएल इतना पॉपुलर हुआ कि दुनिया के हर देश अपने-अपने लीग की शुरुआत कर रहे हैं. अब टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स के सहयोग से जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भी 10 ओवर की नई लीग की घोषणा की है. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इस लीग का नाम जिम एफ्रो टी-10 रखा है. Zim Afro T10 की 2 जुलाई को खिलाड़ियों की नीमाली होगी. इससे पहले, इसमें शामिल पांच फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने प्री-ड्राफ्ट खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. इस लीग में भारत के भी कुछ खिलाड़ी शामिल होंगे. जॉबर्ग भैंस ने यूसुफ पठान और हरारे तूफान रॉबिन उथप्पा को साइन किया है.

इस लीग में कुल पांच टीमें हरारे हरिकेंस, जॉबर्ग बफेलो, डरबन कलंदर्स, बुलावायो ब्रेव्स और केपटाउन सैंप आर्मी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 जुलाई से होगी और वहीं 29 जुलाई को इसका फाइनल खेला जाएगा. बता दें कि टूर्नामेंट के सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni को फ्लाइट में देख Candy Crush क्यों करने लगा ट्रेंड? 3 घंटे में 30 लाख हुआ डाउनलोड

Zim Afro T10 में कम से कम 16 खिलाड़ी होंगे शामिल

Zim Afro T10 लीग के फ्रेंचाइजी अपने टीम में कम से कम 16 खिलाड़ी और कम से कम 6 जिम्बाब्वे खिलाड़ी रख सकते हैं. वहीं नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी अधिकतम 4 ही इंटरनेशनल खिलाड़ियों को साइन कर सकती है. नीलामी शुरू होने से पहले इन चारों खिलाड़ियों की चयन की घोषणा की जाएगी. 

निलामी से पहले फ्रेंचाइजी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया साइन

हरारे तूफान:  इयोन मोर्गन, एविन लुईस, शाहनवाज दहानी, रॉबिन उथप्पा

केपटाउन सैम्प सेना : भानुका राजपक्षे, करीम जनत, रहमानुल्लाह गुरबाज़, महेश थीक्षाना

डरबन कलंदर्स : आसिफ अली, सिसंदा मगला, जॉर्ज लिंडे, हजरतुल्लाह जज़ई

जॉबर्ग भैंस : यूसुफ पठान, मुश्फिकुर रहमान, टॉम बैंटन, नूर अहमद

बुलावायो बहादुर : सिकंदर रजा, एश्टन टर्नर, टाइमल मिल्स, बेन मैकडरमोट

यह भी पढ़ें: IND vs WI : रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान चुने जाने पर भड़के सुनील गावस्कर, इन्हें बताया भविष्य का कप्तान

Zim Afro T10 Zim Afro T10 schedule players list Zim Afro T10 schedule date Zim Afro T10 schedule yusuf pathan Zim Afro T10 एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment