logo-image

BCCI की अनुमति के बाद यूसुफ पठान खेलेंगे हांगकांग टी-20 लीग, विदेशी लीग साइन करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनें

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान जल्द ही विदेशी लीग में खेलते नजर आयेंगे। यूसुफ पठान भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने किसी विदेशी टी-20 लीग के साथ करार किया है।

Updated on: 12 Feb 2017, 10:57 AM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान जल्द ही विदेशी लीग में खेलते नजर आयेंगे। यूसुफ पठान भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने किसी विदेशी टी-20 लीग के साथ करार किया है।

यूसुफ पठान कोलून कैंटन फ्रेंचाइजी की ओर से हांगकांग टी-20 लीग में हिस्सा लेंगे। यूसुफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बड़ोदरा क्रिकेट संघ को आठ से 12 मार्च तक प्रस्तावित इस लीग में खेलने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया है। पठान का मानना है कि इस लीग में खेलने से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- LIVE Ind vs Ban: बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, मेहदी हसन बने भुवनेश्वर कुमार का शिकार

लीग से जुड़ने वाले अन्य खिलाड़ी

हांगकांग टी-20 लीग से जुड़ने वाले दुनिया के अन्य दिग्गजों में श्रीलंका के कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के डारेन सामी, न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन और दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज जोहान बोथा शामिल हैं।

कब से कब तक खेली जायेगी लीग

हांगकांग टी-20 लीग के दूसरे संस्करण में चार टीमें हिस्सा लेंगी। अन्य तीन टीमों के नाम हैं –गैलेक्सी ग्लैडिएटर्स लानताऊ, सिटी कैटाक और हांगकांग आइलैंट यूनाइटेड। पांच दिवसीय टूर्नामेंट के शुरुआत चार दिन प्ले ऑफ मैच होंगे और हर टीम एकदूसरे के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 12 मार्च को खिताब के लिए भिड़ेंगी।