logo-image

ओमान के युसूफ अब्दुलरहीम अल बालुशी पर लगा 7 साल का प्रतिबंध, ICC ने भ्रष्टाचार के मामले में पाया दोषी

जनवरी में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने युसूफ को स्पॉट फिक्सिंग सहित चार मामलों में दोषी पाया गया था.

Updated on: 24 Feb 2020, 04:53 PM

दुबई:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ओमान टीम के युसूफ अब्दुलरहीम अल बालुशी को पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए 2019 टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों के लिए सात साल के लिए निलंबित कर दिया है. जनवरी में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने युसूफ को स्पॉट फिक्सिंग सहित चार मामलों में दोषी पाया गया था.

ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, राचेल ने खेली 60 रनों की पारी

आईसीसी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
आईसीसी ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि युसूफ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मान लिया है. आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा है कि, "यह बहुत गंभीर अपराध है जहां खिलाड़ी ने कुछ गलत करने की कोशिश की लेकिन वह टीम के साथी को इसमें जोड़ने में सफल नहीं रहा."