Advertisment

पाकिस्तान के यूनिस खान ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए दस हजार रन

यूनुस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साबिना पार्क स्टेडियम में यह कारनामा किया। यूनुस ने रोस्टन चेस के फेंके गए 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार यह मुकाम हासिल किया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान के यूनिस खान ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए दस हजार रन

'दस हजारी क्लब' में यूनुस खान (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के यूनुस खान टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। यूनुस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साबिना पार्क स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यह कारनामा किया।

यूनुस ने रोस्टन चेस के फेंके गए 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार यह मुकाम हासिल किया।

उनसे पहले पाकिस्तानी का कोई और बल्लेबाज अब तक टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे नहीं कर सका था। यूनुस के बाद पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का नंबर आता है, जिनके टेस्ट क्रिकेट में 8,832 रन हैं।

यूनुस ने यह मुकाम अपनी 208वीं टेस्ट पारी में हासिल की। यूनुस 10,000 रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 39 साल 143 दिन की उम्र में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। उनसे पहले वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल ने 37 साल 251 दिन की उम्र में यह रिकार्ड अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर भारत से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए खेले थे, जानिए क्या है पूरी कहानी

इसके अलावा वह इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं।

यूनुस ने इस मैच में पहली पारी में 58 रन बनाए। वह शेनन गाब्रिएल का शिकार हुए। यूनुस का यहा 116वां टेस्ट मैच है। उनके नाम अब 53.09 की औसत से 10,035 रन हो गए हैं। यूनुस ने यहां तक पहुंचने के लिए 34 शतकों और 33 अर्धशतकों का सहारा लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: देखिए कैसे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का आउट होने पर फूटा गुस्सा

वह टेस्ट क्रिकेट में 11 देशों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में भी शतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: RCB Vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 49 रनों पर ऑल आउट, इस मैच में बने कई शर्मनाक रिकॉर्ड

Source : IANS

Cricket pakistan younis khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment