भारतीय टीम के लिए यो-यो टेस्ट बना विवाद का कारण, BCCI से हो सकते हैं सवाल

ब्रिटेन दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम को कोच रवि शास्त्री ने यो-यो टेस्ट को पास करना अनिवार्य बताया था लेकिन अब यह टेस्ट विवादों में आ गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारतीय टीम के लिए यो-यो टेस्ट बना विवाद का कारण, BCCI से हो सकते हैं सवाल

विराट कोहली (फाइल फोटो)

ब्रिटेन दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने यो-यो टेस्ट को पास करना अनिवार्य बताया था लेकिन अब यह टेस्ट ही विवादों के घेरे में आ गया है।

Advertisment

भारतीय टीम प्रबंधन यो-यो टेस्ट को फिटनेस का मानदंड मानकर चल रही है, लेकिन अंबाती रायडू को इस वजह से टीम से बाहर करने का मसला सीओए प्रमुख विनोद राय के दिमाग में है और वह बीसीसीआई से पूछ सकते हैं कि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए यह फिटनेस का एकमात्र मानदंड क्यों है।

अंबाती रायडू ने आईपीएल में 602 रन बनाए, लेकिन यो-यो टेस्ट में नाकाम होने के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद इस टेस्ट को लेकर बहस छिड़ गई है

सीओए के करीबी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'हां, सीओए हाल की चर्चाओं से वाकिफ है। उन्होंने अभी तक हस्तक्षेप नहीं किया है, क्योंकि यह तकनीकी मसला है लेकिन उनकी योजना क्रिकेट संचालन के प्रमुख सबा करीम से पूरी जानकारी लेने की है।'

उन्होंने कहा, 'राय को रायडू और संजू सैमसन के मामले का पता है। इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है, लेकिन वह एनसीए ट्रेनरों से इस खास टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए कह सकते हैं।'

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने भी सीओए को छह पेज का पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि यो-यो टेस्ट कब और कैसे चयन के लिए एकमात्र फिटनेस मानदंड बन गया।

और पढ़ेंः चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी 2018: हरमनप्रीत, मनदीप ने दिलाई भारत को दूसरी जीत, अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

Source : News Nation Bureau

COA ravi shastri Ambati Rayudu Yo Yo Test questions over yo yo test bcci
      
Advertisment