Advertisment

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले भारतीय ओपनर

Yashasvi Jaiswal Century: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ रचा इतिहास

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ रचा इतिहास( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Yashasvi Jaiswal Debut Test Century, India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 21 साल के यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने करने का मौका मिला. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू टेस्ट मैच में विदेशी दौरे पर शतक लगाने वाले भारत के पहले ओपनर बन गए हैं. जबकि भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज बने. 

डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 40 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद दूसरे दिन पहले सेशन में ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. फिर लंच के बाद दूसरे सेशन में यशस्वी अपने डेब्यू टेस्ट में पहला शतक जड़ा. यशस्वी जायसवाल ने 215 गेंदों पर अपना ये शतक बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से चौके 11 निकले.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ICC नंबर 1 बल्लेबाज केन विलियमसन को छोड़ा पीछे

टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले शिखर धवन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और उसके बाद पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे युवा भारतीय खिलाड़ी

अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल भारत के चौथा युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले पृथ्वी शॉ ने 18 साल 329 दिनों की उम्र में शतक जड़ा था.  वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब्बास अली बेग और तीसरे पर गुंडप्पा विश्वनाथ हैं. यशस्वी ने अपना पहला टेस्ट शतक 21 साल 196 दिनों की उम्र में पूरा किया है. इसके अलावा यशस्वी अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने वाले रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें खिलाड़ी बन गए हैं. 

Yashasvi Jaiswal Debut Test Century Yashasvi Jaiswal records India vs West Indies shikhar-dhawan Ind Vs Wi भारत बनाम वेस्टइंडीज Rohit Sharma यशस्वी जायसवाल रिकॉर्ड्स Yashasvi Jaiswal Career Yashasvi Jaiswal रोहित शर्मा
Advertisment
Advertisment
Advertisment