टीम को इस खास ट्रिक से डिसिप्लिन में रखते हैं रोहित, यशस्वी जायसवाल ने बताई अंदर की बात

Yashasvi Jaiswal On Rohit Sharma : भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. साथ ही बताया है कि कैसे वह पारी के दौरान उनकी मदद करते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yashasvi Jaiswal On Rohit Sharma

Yashasvi Jaiswal On Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Yashasvi Jaiswal On Rohit Sharma : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को मेजबान रोहित एंड कंपनी ने 4-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया. इस सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने तीसरे ही दिन जीत लिया. इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने अब कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है. यशस्वी ने बताया कैसे हिटमैन बल्लेबाजी के दौरान उनकी मदद करते हैं...

Advertisment

Rohit Sharma की यशस्वी जायसवाल ने की तारीफ

यशस्वी जायसवाल एक बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट से ही यशस्वी ने रन बनाए और आखिर तक उनके बल्ले से रन आते रहे. नतीजन वह इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 89.00 के औसत और 79.91 की स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 डबल सेंचुरी भी निकली. यशस्वी ने लगभग हर पारी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी. अब यशस्वी ने बताया कैसे बल्लेबाजी के दौरान रोहित (Rohit Sharma) उनकी मदद करते हैं. यशस्वी ने कहा, "रोहित भैया जानते हैं कि मैं क्या करने जा रहा हूं. कई बार वह जानते हैं कि बल्लेबाजी करते समय मेरे दिमाग में क्या चल रहा है, वह बल्लेबाजी के दौरान मुझे काफी अहम जानकारी देते हैं, जिससे मुझे बहुत मदद मिलती है, वह मुझे बल्लेबाजी में आराम देते हैं."

रोहित भैया काफी इंज्वॉय करते हैं... अगर कोई ढ़ीला दिखा, तो उसे तुरंत टाइट करते हैं, डांटते हैं. फील्डर्स को मार्क करके देते हैं कि यहीं खड़ा रहना है. चाहें मैं हो या फिर सरफराज, या कोई और. उन्हें देखते ही हम सब हरकत में आ जाते हैं, लेकिन मैदान से बाहर ऐसा नहीं होता.'

युवा टीम ने जीती सीरीज

विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा ब्रिगेड के साथ इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा दिया. इस सीरीज में सरफराज खान, आकाशदीप सिंह, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. हर युवा खिलाड़ी ने अपने हिसाब से अच्छा प्रदर्शन किया. मगर, ध्रुव जुरेल और सरफारज खान ने अपनी छाप छोड़ने का काम किया. 

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : "जब मैं महसूस करूंगा... तुरंत संन्यास ले लूंगा " रोहित शर्मा के बड़ा बयान आया सामने

Source : Sports Desk

Cricket News rohit sharma news india-vs-england ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal On Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal Team India
      
Advertisment