logo-image

धर्मशाला टेस्ट में सिर्फ 1 रन बनाकर Yashasvi Jaiswal रचेंगे इतिहास, विराट कोहली को छोड़ देंगे पीछे

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाते ही विराट कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वह इस सीरीज में अभी तक 4 मैचों में 655 रन बना चुके हैं.

Updated on: 04 Mar 2024, 03:56 PM

नई दिल्ली:

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज में 3-1 से कब्जा जमा चुकी है. इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर से लेकर जूनियर खिलाड़ियों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. अब दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान पर 7 मार्च से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाते ही विराट कोहली का टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. ये रिकॉर्ड पिछले 8 साल से कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है.

विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के 1 रन दूर जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 655 रन बना चुके हैं. यशस्वी जायसवाल फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल धर्माशाला टेस्ट में 1 रन बनाते ही Virat Kohli को पीछे छोड़ देंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय 

विराट कोहली - 655 रन, 2016

यशस्वी जायसवाल - 655 रन, 2024 
राहुल द्रविड़ - 602 रन, 2002 
विराट कोहली - 593 रन, 2018 
विजय मांजरेकर - 586 रन, 1961 

सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका 

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. सुनील गावस्कर ने 1970/71 वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 मैचों में 774 रन बनाए थे. अगर जायसवाल सीरीज के आखिरी मैच में 120 रन बना लेते हैं तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे.

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

सुनील गावस्कर      - 774 रन
सुनील गावस्कर      - 732 रन
विराट कोहली         - 692 रन
विराट कोहली         - 655 रन 
यशस्वी जायसवाल   - 655 रन 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ग्राहम गूच - 3 मैच, 752 रन
जो रूट - 5 मैच, 737 रन
यशस्वी जायसवाल - 4 मैच, 655 रन*
विराट कोहली - 5 मैच, 655 रन
माइकल वॉन - 4 मैच, 615 रन