Yashasvi Jaiswal India vs West Indies 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत के 16 बल्लेबाज अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ चुके हैं. इसी के साथ यशस्वी वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हुए.
यशस्वी जायसवाल को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट में उन्हें डेब्यू करने का भी मौका मिल गया. वह भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए. इस मैच में जायसवाल ने कमाल का खेल दिखाए हुए रोहित के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद दूसरे दिन भी यशस्वी ने आक्रामक खेला और दूसरे सेशन में अपना शतक पूरा किया. यशस्वी जायसवाल ने 215 गेंदों पर अपना ये शतक बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से चौके 11 निकले.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने 17 साल बाद वेस्टइंडीज में किया कमाल, बनाए खास रिकॉर्ड
पहले दिन का ऐसा रहा हाल
इस मैच के दूसरे दिन रोहित और यशस्वी के बीच 200 से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. वहीं पहले दिन वेस्टइंडीज का बुरा हाल रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 150 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़े: IND vs WI : 'गाली देंगे रोहित भाई', ईशान किशन ने शुभमन गिल को किया सतर्क
Source : Sports Desk