New Update
पिछले महीने शाओमी ने चीन में MI 6 के लॉन्च होने की घोषणा की थी। निरीक्षण के बाद पता कि इस फोन में हेड फोन्स जैक नहीं है। जब कंपनी ने इसकी वजह पूछी गई तो उसने वही बयान दिया जो एप्पल की तरफ से दिया गया था।
Advertisment
एंड्रॉइड सेंट्रल को दिए बयान में कहा गया है कि कंपनी हेडफोन जैक इसलिए नहीं दे रही ताकी मोबाईल फोन के अन्य घटकों के लिए ज्यादा जगह बन सके जैसे फोन की बैटरी। आपको बता दे MI 6 में 3350 mah की बैटरी है जो 3000mah से बड़ी है जो MI 5 में थी।
हैडफोन के बिना MI 6 अब यूएसबी-सी कनेक्टर पर निर्भर है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अब यूएसबी-सी ऑडियो से बेहतर ऑडियो क्वालिटी दे रहा है।
Source : News Nation Bureau