logo-image

जानिए, आखिर क्यो Xiaomi ने mi 6 स्मार्टफोन से हेड फोन्स जैक हटाया

पिछले महीने शाओमी ने चीन में mi 6 के लॉन्च होने की घोषणा की थी। निरीक्षण के बाद पता कि इस फोन में हेड फोन्स जैक नहीं है। जब कंपनी ने इसका कारण पूछा गया तो उसने वही बताया तो एप्पल ने बताया था।

Updated on: 06 May 2017, 03:45 PM

नई दिल्ली:

पिछले महीने शाओमी ने चीन में MI 6 के लॉन्च होने की घोषणा की थी। निरीक्षण के बाद पता कि इस फोन में हेड फोन्स जैक नहीं है। जब कंपनी ने इसकी वजह पूछी गई तो उसने वही बयान दिया जो एप्पल की तरफ से दिया गया था।

एंड्रॉइड सेंट्रल को दिए बयान में कहा गया है कि कंपनी हेडफोन जैक इसलिए नहीं दे रही ताकी मोबाईल फोन के अन्य घटकों के लिए ज्यादा जगह बन सके जैसे फोन की बैटरी। आपको बता दे MI 6 में 3350 mah की बैटरी है जो 3000mah से बड़ी है जो MI 5 में थी।

हैडफोन के बिना MI 6 अब यूएसबी-सी कनेक्टर पर निर्भर है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अब यूएसबी-सी ऑडियो से बेहतर ऑडियो क्वालिटी दे रहा है।