WWE के 16 बार के चैंपियन रहे चुके जॉन सीना अब फाइट रिंग छोड़कर क्रिकेट के पिच पर आ गए हैं। जी, हां ईप सही सुन रहे हैं लेकिन जॉन खेलने नहीं बल्कि हॉलीवुड सुपरस्टार अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आए हैं।
जॉन ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से खेल के गुर सीखे। उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन से ट्रेनिंग ली। शुरुआत में जॉन सीना बल्ले और गेंद का तालमेल नहीं बैठा पाए। कुछ देर बाद सभी को उम्मीद हो गई कि सीना छक्के चौके मार लेंगे।
Awesome day with @JohnCena. Only the best bats for this champion! @sg_cricket@ThunderBBLpic.twitter.com/dyI0uuJtVF
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) November 29, 2017
We're pretty sure @JohnCena could hit a few sixes in the @BBL for the #ThunderNationpic.twitter.com/aC4wvfEldc
— Sydney Thunder (@ThunderBBL) November 29, 2017
जॉन सीना की अगली फिल्म 'Ferdinand' आ रही है। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वो ऑस्ट्रेलिया में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि रिंग का किंग जॉन सीना फिल्मी पर्दे पर इस फिल्म से क्या कमाल दिखा पाते हैं।
और पढ़ेंः WATCH: अंपायर ने क्रिकेट मैदान पर लगाए जबरदस्त ठुमके, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau