जब WWE रिंग के किंग जॉन सीना पहुंचे क्रिकेट के मैदान में

WWE के 16 बार के चैंपियन रहे चुके जॉन सीना अब फाइट रिंग छोड़कर क्रिकेट के पिच पर आ गए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जब WWE रिंग के किंग जॉन सीना पहुंचे क्रिकेट के मैदान में

WWE के 16 बार के चैंपियन रहे चुके जॉन सीना अब फाइट रिंग छोड़कर क्रिकेट के पिच पर आ गए हैं। जी, हां ईप सही सुन रहे हैं लेकिन जॉन खेलने नहीं बल्कि हॉलीवुड सुपरस्टार अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आए हैं।

Advertisment

जॉन ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से खेल के गुर सीखे। उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन से ट्रेनिंग ली। शुरुआत में जॉन सीना बल्ले और गेंद का तालमेल नहीं बैठा पाए। कुछ देर बाद सभी को उम्मीद हो गई कि सीना छक्के चौके मार लेंगे।

जॉन सीना की अगली फिल्म 'Ferdinand' आ रही है। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वो ऑस्ट्रेलिया में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि रिंग का किंग जॉन सीना फिल्मी पर्दे पर इस फिल्म से क्या कमाल दिखा पाते हैं।

और पढ़ेंः WATCH: अंपायर ने क्रिकेट मैदान पर लगाए जबरदस्त ठुमके, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Source : News Nation Bureau

John Cena australia Ferdinand
      
Advertisment