IND vs AUS : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टेस्ट रैंकिंग, अब सब उम्मीद टिकी है अहमदाबाद टेस्ट से

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को इंदौर के टेस्ट मैच में 9 विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
wtc 2023 icc test rankings team india depend on ahmedabad test

wtc 2023 icc test rankings team india depend on ahmedabad test( Photo Credit : Twitter)

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को इंदौर के टेस्ट मैच में 9 विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली. और भारतीय टीम का इंतजार कुछ दिनों के लिए लंबा कर दिया. इंदौर के मुकाबले में भारत ने जिस तरीके से क्रिकेट खेला उसको देखकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं. स्पिन ट्रेक था और उस पर भी हमारे भारतीय बल्लेबाज फेल हो गए. ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम के लिए 9 मार्च से शुरू हो रहा टेस्ट मैच किसी फाइनल से कम नहीं है.

Advertisment

publive-image

अगला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होने जा रहा है. अब इस मुकाबले से भारतीय टीम को अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का नंबर 1 के ताज के बारे में भी ध्यान रखना होगा. क्योंकि अगर वह मुकाबला हाथ से गया तो ये दो सपने टूट सकते हैं. 

publive-image

जो गलतियां भारत में इंदौर मुकाबले में की हैं वह अहमदाबाद में नहीं दोहराना है. चाहे कप्तानी की बात हो या फिर सलामी जोड़ी की. टीम इंडिया को अपनी सारी कमजोरियों को दूर करके 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर उतरना होगा. हम पहले ही कह रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया पलटवार करने में माहिर मानी जाती है. और टीम ने वही किया. जहां भी कमी टीम इंडिया की थी, ऑस्ट्रेलिया ने उसी को अपनी ताकत बनाकर जीत दर्ज की.

publive-image

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत का आखरी मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है. टीम को अपना 100 फ़ीसदी इस मुकाबले के लिए देना होगा.

india vs australia indore test भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Rohit Sharma india vs australia Team India
      
Advertisment