विश्व की नंबर दो खिलाड़ी ट्यूनीशिया की ओंस जाबौर को वर्ष के रविवार से शुरू हो रहे नए सत्र में एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गयी है।
जाबौर को पहले राउंड में बाई मिली है और ड्रा के अनुसार उनका दूसरे दौर में सोराना कस्र्टी या क्वालीफायर से मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट में पांच ग्रैंड स्लैम विजेताओं के साथ शीर्ष टॉप 10 में से चार खिलाड़ी मुख्य ड्रा में हैं। डब्लूटीए टूर्नामेंट का मुख्य ड्रा रविवार से शुरू होगा।
यदि चीजें योजनानुसार चलीं तो जाबौर का क्वार्टरफाइनल में एलेना रिबाकिना से मुकाबला होगा। दोनों 2022 विम्बलडन फाइनल में भिड़ी थीं। हालांकि रिबाकिना ने जाबौर को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। लेकिन उन्हें यहां मुश्किल ड्रा मिला है और पहले दौर में उनका सामना पांचवीं सीड डेनियल कोलिंस से होगा।
ड्रा के दूसरे क्वार्टर में नंबर तीन सीड डारिया कसात्किना अपने अभियान की शुरूआत क्वालीफायर के खिलाफ मुकाबले से करेंगी। पूर्व विश्व नंबर एक विक्टोरिया अजारेंका भी इस क्वार्टर में हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS