logo-image

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए बंगाल की टीम में शामिल किए गए ऋद्धिमान साहा

बंगाल ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को 174 रनों से हराकर 13 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है.

Updated on: 03 Mar 2020, 08:16 PM

कोलकाता:

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को मंगलवार को रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए बंगाल टीम में चुना गया है. साहा इस समय न्यूजीलैंड दौरे से लौट रहे हैं. उन्हें हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में अंतिम-11 में जगह नहीं मिली थी. चयनकर्ताओं ने चोटिल हुए कौशिक घोष के स्थान पर सुदीप घरामी को टीम में बुलाया है. गुलाम मुस्तफा भी टीम से बाहर गए हैं.

ये भी पढ़ें- ICC Test Ranking: टीम इंडिया टॉप रैंक पर बरकरार, विराट कोहली की बढ़ी मुश्किलें

कर्नाटक को हराकर 13 साल बाद फाइनल में पहुंचा बंगाल
बंगाल ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को 174 रनों से हराकर 13 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में उसका सामना सौराष्ट्र और गुजरात के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा.

ये भी पढ़ें- Photos: हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद मैदान पर की वापसी, 25 गेंदों पर बनाए इतने रन

इस प्रकार होगी बंगाल की टीम
अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अनुस्तूप मजूमदार, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, अभिषेक रमन, अर्णब नंदी, शाहबाज अहमद, ईशान पोरेल, श्रेयान चक्रवर्ती, नीलकांत दास, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अग्निव पान, सुदीप घरामी.