पहलवान निशा दहिया की हत्या की खबर गलत, खुद वीडियो जारी कर कहा - मैं जिंदा हूं

पहलवान निशा दहिया की हत्या की खबर गलत, खुद वीडियो जारी कर कहा - मैं जिंदा हूं

पहलवान निशा दहिया की हत्या की खबर गलत, खुद वीडियो जारी कर कहा - मैं जिंदा हूं

author-image
IANS
New Update
Wretler Niha

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारतीय पहलवान निशा दहिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी और उनके भाई की गोली मारकर हत्या करने की खबर फर्जी है।

Advertisment

इससे पहले हरियाणा की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर देने की खबर ने सनसनी फैला दी थी।

वीडियो में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ दिख रहीं निशा ने कहा कि वह सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैं।

उन्होंने वीडियो में कहा, मेरा नाम निशा है। मैं बिलकुल ठीक हूं। ये जो मेरी खबर है, वो फेक (फर्जी) है। मैं गोंडा में चैंपियनशिप खेलने आई हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं।

इससे पहले बुधवार को ऐसी खबरें आई थीं कि हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात हमलावरों ने निशा और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह भी बताया गया कि फायरिंग में उनकी मां भी घायल हो गईं हैं। हालांकि, पहलवान ने अब इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है।

बाद में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने निशा के साथ एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, वह जीवित है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment