/newsnation/media/media_files/2026/01/30/mumbai-indians-2026-01-30-14-09-17.jpg)
mumbai indians
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने प्लेऑफ के बाद अब फाइनल में भी अपनी सीट रिजर्व कर ली है. मगर, 2 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब मुंबई के पास एक मौका और बचा हुआ है, जिसे भुनाकर वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
प्लेऑफ के लिए 2 जगह हैं अभी खाली
WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 लीग मैचों में से 6 में जीत दर्ज की और अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के साथ-साथ फाइनल का भी टिकट कटा लिया है. अब चूंकि, डब्ल्यूपीएल में 3 टीमें क्वालीफाई करती हैं, तो 2 स्पॉट अभी तक खाली हैं, जिसके लिए 4 टीमें दावेदारी पेश कर रही हैं. अब तक आधिकारिक तौर पर कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है.
We fight for nothing less than a win tonight 👊🏽🔥#GGvMI match preview 👉 https://t.co/T4iI2aY3Cupic.twitter.com/672w4ath7L
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 30, 2026
30 जनवरी को मुंबई इंडियंस खेलेगी आखिरी लीग मैच
मुंबई इंडियंस के लिए वुमेन्स प्रीमियर लीग के इस सीजन का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है. फ्रेंचाइजी ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैच जीते हैं, जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है. इस तरह एमआई 6 अंकों और +0.146 रेटिंग प्वॉइंट के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
Yours truly, 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢𝐊𝐄𝐑𝐑! 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 30, 2026
Watch Amelia's #MIStory ▶️ https://t.co/vSAjQKLYH7pic.twitter.com/qNKqqMGdY5
इस सीमकरण से प्लेऑफ में पहुंच सकती है मुंबई इंडियंस?
मुंबई इंडियंस के पास अभी 6 अंक हैं. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो उसके पास कुल 8 अंक हो जाएंगे. अच्छी बात ये है कि एमआई का नेट रन रेट +0.146 पॉजिटिव में है, जो कई टीमों से बेहतर हैं. मगर, मुंबई को अपनी जीत के साथ ये भी सुनिश्चित करना होगा क दिल्ली और यूपी की टीम अपने बचे हुए आखिरी लीग मैचों में हारें. वहीं, अगर मुंबई आखिरी लीग मैच जीतती है और 8 अंक हासिल कर लेती है. तो उसे उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली की टीम अगर अपना आखिरी लीग मैच जीतती है, तो उसका नेट रन रेट उनसे बेहत न हो पाए.
ये भी पढ़ें:ये हैं सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले टॉप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, जानिए लिस्ट में कौन किस नंबर पर है काबिज?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us