/newsnation/media/media_files/2026/01/08/wpl-2026-01-08-16-38-58.jpg)
WPL Photograph: (X)
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत शुक्रवार यानी 9 जनवरी से होने जा रहा है. इस सीजन का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है. मुंबई सीजन 2023 और 2025 की विजेता टीम है तो वहीं, आरसीबी ने 2024 में खिताब अपने नाम किया था. अब इस बार तीन बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स भी ट्रॉफी उठाना चाहेगी. गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स भी अपना पहला टाइटल जीतने के इरादे से उतरेगी.
विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के शुरू होने से पहले आज हम आपको बताने वाले कि टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है. इसके साथ ही उपविजेता टीम को कितना पैसा मिलेगा और बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को कितनी धनराशि मिलेगी. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
Skippers in the spotlight 💡
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 8, 2026
The 5️⃣ #TATAWPL captains got together for the pre-tournament briefing ahead of the 4️⃣th season 🤝#KhelEmotionKa | @DelhiCapitals | @Giant_Cricket | @mipaltan | @RCBTweets | @UPWarriorzpic.twitter.com/iriQu3dTEo
विनर और रनर-अप को मिलेगा कितना पैसा
इस बार महिला प्रीमियर लीग की विजेता टीम को 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी. उप-विजेता टीम को 3 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी. ऐसा ही अब तक हुए तीनों सीजन में हुआ है. मुंबई को दो बार और आरसीबी को एक बार ट्रॉफी जीतने पर 6 करोड़ रुपए की रकम दी गई है.
इन खिलाड़ियों पर भी होगी लाखों की बरसात
डब्ल्यूपीएल 2026 के बेस्ट बैटर (टॉप रन स्कोरर), बेस्ट बॉलर (टॉप विकेट टेकर) और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को प्राइज मनी के रूप में 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के और बेस्ट स्ट्राइक रेट वाली प्लेयर को भी 5-5 लाख रुपए मिलने वाले हैं.
मैन ऑफ द मैच जीतने पर भी मिलेगी मोटी रकम
विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाली खिलाड़ी को 2.50 लाख रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी. इसके अलावा बाकी मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे.
डब्ल्यूपीएल के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके साथ ही टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर की जाने वाली है. शुरुआती 11 मैच मुंबई में और बाकी 11 मैच बड़ौदा में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें : WPL 2026: कितने बजे शुरू होगा मुंबई VS बेंगलुरु मैच? जानिए कहां लाइव देख सकेंगे मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us