WPL 2026 में लगेगा ग्लैमर का तड़का, जैकलीन समेत बॉलीवुड के ये सितारे ओपनिंग सेरेमनी में बिखेरेंगे जलवा

WPL 2026: आज महिला प्रीमियर लीग 2026 की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है. इसमें बॉलीबुड के कौन-कौन से सितारे हिस्सा लेने वाले हैं, आइए जानते हैं.

WPL 2026: आज महिला प्रीमियर लीग 2026 की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है. इसमें बॉलीबुड के कौन-कौन से सितारे हिस्सा लेने वाले हैं, आइए जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
WPL 2026 (3)

WPL Photograph: (X)

WPL 2026: आज से विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का आगाज धमाकेदार अंदाज में होने वाला है. डब्ल्यूपीएल का पहला मैच 7 बजे से खेला जाएगा. उससे पहले आज शाम 6.:45 बजे शानदार ओपनिंग सेरेमनी फैंस को देखने के लिए मिलने वाली है. इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आने वाले हैं, जो धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. इस सेरेमनी को फैंस स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और जियो हॉस्टर पर देख सकते हैं. 

Advertisment

ओपनिंग सेरेमनी में इन सितारों का दिखेगा जलवा

डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस धमाल मचाने वाली है. वो अपने डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आने वाली हैं. जैकलीन ने हाऊसफुल 5, किक, मर्डर 2 जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी है. अब वो महिला प्रीमियर लीग की सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरेंगी.

ओपनिंग सेरेमनी मशहूर रैपर हनी सिंह भी अपने जलवा दिखाने वाले हैं. हनी डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी आवाज का जलवा बिखेरने वाली हैं. वो अपनी रैपिंग से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. हनी सिंह के फेमस गानों में ब्लू है पानी पानी, चार बोतल वोडका और लूंगी डांस जैसे हिट सॉन्ग शामिल हैं. 

मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड में बागी 4 से डेब्यू करने वाली हरनाज संधू महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी. फैंस को उनका भी डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए मिलने वाला है. ये सभी स्टार्स अपने दमदार परफॉर्मेंस से मैदान पर मौजूद फैंस को थिरकने पर मजबूर करेंगे.

MI vs RCB के बीच खेला जाएगा पहला मैच 

विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का पहला मैच मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी स्मृति मंधाना करती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : WPL 2026: MI vs RCB के बीच होने वाले मैच में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें, धमाकेदार हैं आंकड़े

mi-vs-rcb wpl WPL 2026
Advertisment