/newsnation/media/media_files/2026/01/07/wpl-2026-2026-01-07-18-17-02.jpg)
WPL 2026 Photograph: (X/WPL)
WPL 2026 की शुरुआत में अब सिर्फ एक दिन का समय बाकी है. 9 जनवरी से देश और दुनिया की तमाम क्रिकेट खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी. इस टूर्नामेंट में कई ऐसी युवा खिलाड़ी भी नजर आने वाली हैं, जो अपना पहला डब्ल्यूपीएल सीजन खेलने वाली है. आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी.
1 - दीया यादव : दिल्ली कैपिटल्स
हरियाणा की दांए हाथ की बल्लेबाज दीया यादव पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. दीया अभी सिर्फ 16 साल की हैं, ऐसे में वो भारत के लिए 2027 में अंडर-19 वर्ल्ड कप टाइटल डिफेंड करने के लिए मजबूत कैंडिडेट हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इस बार खरीदा है. दीया क्लीन बॉल-स्ट्राइकिंग के साथ एक बेहतर पावर-हिटिंग के लिए जानी जीती है. उन्होंने 2023 में अंडर-15 वन-डे चैंपियनशिप में हरियाणा के लिए त्रिपुरा के खिलाफ 125 गेंदों पर शानदार नाबाद 213 रन पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी.
2 - जी त्रिशा : यूपी वॉरियर्स
गोंगडी त्रिशा का जन्म साल 2005 में हैदराबाद में हुआ था. त्रिशा टॉप-ऑर्डर बैटर में शानदार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सिर्फ 8 साल की उम्र में हैदराबाद के लिए अंडर-16 में डेब्यू किया था. इसके बाद वो भारत के लिए अंडर-19 और अंडर-23 लेवल पर खेल चुकी हैं. 19 साल की त्रिशा को 2024 में भारत के यूथ वर्ल्ड कप कैंपेन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जहां स्कॉटलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में उन्होंने सेंचुरी बनाई. अब लेग स्पिन करने वाली ये ऑलराउंडर यूपी के लिए धमाल मचाएगी.
3 - गौतमी नाईक : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
गौतमी नाईक को 27 साल की उम्र में WPL खेलने का मौका मिला है. महाराष्ट्र की ये बल्लेबाज अब आरसीबी के लिए धमाल मचाने वाली है. इन्हें भारत के पूर्व पुरुष विकेटकीपर किरण मोरे की वजह से मुंबई इंडियंस के ट्रायल्स और बाद में बड़ौदा जाने का मौका मिला. बड़ौदा में दो अच्छे सीजन ने उन्हें महाराष्ट्र में वापसी करने में मदद की. वो महिलाओं के MPL में रत्नागिरी जेंट्स में स्मृति मंधाना के साथ खेल चुकी हैं. अब आरसीबी में फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
4 - अनुष्का शर्मा : गुजरात जायंट्स
गुजरात जायंट्स ने मध्य प्रदेश की 22 वर्षीय ऑलराउंडर अनुष्का शर्मा को अपने साथ जोड़ा है. अनुष्का एक मिडिल-ऑर्डर बैटर हैं, जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकती है. वो आसानी से छक्के लगाने के लिए जानी जाती हैं. अनुष्का ने बुंदेलखंड बुल्स के लिए मध्य प्रदेश विमेंस लीग के दौरान भी इस बड़े हिटिंग पोटेंशियल की झलक दिखाई, जिसकी बदौलत गुजरात जायंट्स उन पर दांव लगाया.
5 - मिली इलिंगवर्थ : मुंबई इंडियंस
ऑस्ट्रेलिया की 20 साल की मिली इलिंगवर्थ को इस बार मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है. अब वो अपनी आइडल शबनम इस्माइल के साथ खेलेंगी. ये गेंदबाज 115 kph से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंक सकती है. उन्होंने WBBL में 19 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें मारिजेन कैप का कीमती विकेट भी शामिल था.
ये भी पढ़ें :WPL 2026: टूर्नामेंट के इतिहास में किस बल्लेबाज के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा चौके और छक्के, देखें लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us