Delhi Capitals vs Mumbai Indians: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के सातवें मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की तैयारी काफी शानदार है. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली डीसी गुरुवार को शाम साढ़े सात बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का सफर अच्छा रहा है. दिल्ली डब्ल्यूपीएल 2023 में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच को भी जीतकर, जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि मुंबई इंडियंस भी लगातार मैच जीतकर दिल्ली से भिड़ेगी. डीसी ने इस मैच को लेकर बड़ी बात कही है.

दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर कही ये बात
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से 29 सेकेंड का एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह इस मैच के लिए कितनी तैयार है. डीसी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करने में जुटे हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो पर कैप्शन दिया है कि एक और हाई-ऑक्टेन क्लैश से पहले खांचे में आना. डीसी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को हल्के में नहीं लिया है. वह शानदार तैयारी कर मैदान पर आएगी.

डीसी का ऐसा रहा है अब तक का सफर
दिल्ली कैपिटल्स के अब तक के सफर पर नजर डालें तो अब तक खेले दोनों मुकाबलों में डीसी ने अच्छा खेल दिखाया है. डीसी ने डब्ल्यूपीएल 2023 का अगाज आरसीबी के खिलाफ खेलकर किया था. इस मैच को दिल्ली ने 60 रनों के बड़ा अंतर से जीतकर धमाकेदार शुरुआत किया था. अगले मैच में दिल्ली ने यूपी को 42 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स अपने तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. देखना है कि इस मैच में दिल्ली जीत पाती है या फिर नहीं.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कैप, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस.