विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए हुए ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को सबसे कीमत में खरीदा. उनको खरीदने के लिए ऑक्शन में आरसीबी और मुंबई इंडियंस में जोरदार टक्कर देखने को मिली थी, लेकिन अंत में आरसीबी ने उनको तीन करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदने में सफलता हासिल की. फ्रेंचाइजी ने उनको टीम की कमान भी सौंप दी. उनका नाम अच्छे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होता है. लेकिन वह अब तक कमाल नहीं कर पाईं हैं.

मंधाना न तो बल्लेबाजी अच्छी कर पाईं और न ही कप्तानी
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी ने अब तक चार मैच खेला है. इस दौरान फ्रेंचाइजी को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी को पहली जीत की तलाश है. वह अब तक न तो कप्तानी अच्छी कर पाईं हैं और न ही उनके बल्ले से रन निकले हैं. अब तक खेले चार मैचों में मंधाना ने आरसीबी के लिए जितने रन बनाए हैं, अगर उसकी कीमत देखी जाए तो होश उड़ जाएंगे. क्योंकि अब तक खेले चार मुकाबलों में मंधाना के एक रन की कीमत चार लाख 25 हजार है.

मंधाना ने आरसीबी की उम्मीदों पर फेर पानी
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने अब तक चार मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 20 की औसत से सिर्फ 80 रन निकले हैं. डब्ल्यूपीएल 2023 में उनका बेस्ट स्कोर 35 रन है. मंधाना ने अब तक 13 चौके और एक छक्का जड़ा है. आरसीबी ने तीन करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है. अगर उनके एक रन की कीमत देखें तो वह 4 लाख 25 हजार होगा. आरसीबी ने जिस उम्मीद से उनको इतनी बड़ी कीमत में खरीदा है, अब तक के प्रदर्शन से वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं हैं.
इन चार टीमों के खिलाफ मंधाना की बैटिंग
आरसीबी ने पहला मैच रविवार 5 मार्च को दिल्ली के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का लगाया था. आरसीबी का दूसरा मैच मुंबई के खिलाफ था. इस मुकाबले में मंधाना ने 23 रनों की पारी खेली. इस मैच में भी उन्होंने पांच चौके लगाए. आरसीबी का तीसरा मैच गुजरात के खिलाफ था. इस मैच में मंधाना के बल्ले से 18 रन निकले थे. जबकि आरसीबी का चौथा मैच यूपी वॉरियर्स के खिलाफ था. इस मैच में वह सिर्फ 4 रन ही बना पाईं थी.