WPL 2023 Smriti Mandhana Unwanted Record: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. शुक्रवार को आरसीबी और यूपी के खिलाफ लीग का आठवां मैच खेला गया. आरसीबी का यह चौथा मैच था. वहीं यूपी ने लीग में अपना तीसरा मैच खेला. आरसीबी के लिए डब्ल्यूपीएल 2023 अब तक कुछ खास नहीं रहा है. क्योंकि पहले मैच से लेकर चौथे मैच तक मैच के परिणाम में आरसीबी बदलाव नहीं ला पाई. जी हां आरसीबी ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में लगातार चौथा मैच हारी और अब भी जीत का खाता खोलने की तलाश में है.
मंधाना की कप्तानी में आरसीबी लगातार हारी चार मैच
आरसीबी के लगातार मैच हारने के साथ ही टीम की कप्तान स्मृति मंधाना के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड बतौर कप्तान एरोन फिंच और रवींद्र जडेजा ने नाम था. अब इस लिस्ट में उनका भी नाम शामिल हो गया है. स्मृति मंधाना बतौर कप्तान लगातार चार मैच गंवा कर एरोन फिंच और जडेजा की लिस्ट में जगह बना ली है. आरसीबी आखिरी पायदान पर है और अब ही पहली जीत की तलाश में है. देखना है कि आरसीबी इस साल अपना पहला मैच किस टीम के खिलाफ जीतती है.

जडेजा की कप्तानी में लगातार चार मैच हारी थी सीएसके
स्मृति मंधाना विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली कप्तान हैं. जबकि एरोन फिंच और रवींड्र जडेजा ने आईपीएल में अपनी कप्तानी में लगातार चार मैच हारने का रिकॉर्ड बनाया है. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को सबसे बड़ी कीमत 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया और टीम की कप्तानी सौंप दी. रवींद्र जडेजा को सीएसके की कप्तानी करते हुए लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2022 के बीच में ही सीएसके ने दोबारा एमएस धोनी को कप्तान बनाया तब जाकर सीएसके को जीत नसीब हुई.
आरसीबी को पहली जीत की तलाश
विमेंस प्रीमियर लीग 2022 में आरसीबी स्मृति मंधाना की कप्तानी में चार मैच खेल चुकी है. इस दौरान टीम को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई. प्वाइंट्स टेबल में वह आखिरी पायदान पर है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि मंधाना आरसीबी को कब पहली जीत दिलाएंगी. आरसीबी का अगला मुकाबला सोमवार 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है. अब देखना है कि मंधाना आरसीबी को जीत दिला पाएंगी या फिर इस मैच में भी हार करना पड़ेगा.