स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) मुंबई पहुंच चुकी है. जहां टीम की सभी खिलाड़ी लाइव ऐक्शन के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. कप्तान से लेकर हर खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटी हुईं हैं. आरसीबी ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से तैयारी की जानकारी दे रही है. इसी बीच आरसीबी ने बुधवार को 3 मिनट 16 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट के साथ पूरी टीम किस तरह से मुंबई पहुंची है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मुंबई पहुंचने की जानकारी देने के साथ ही ऐलान कर दिया है कि किस तरह विमेंस प्लेयर्स डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए तैयारी में जुटेंगी. आरसीबी ने इस वीडियो पर कैप्शन दिया है कि टचडाउन मुंबई! लड़कियां आ चुकी हैं और वे चुनौतियों और सभी मौज-मस्ती का इंतजार कर रही हैं. हमने उनमें से कुछ को बोल्ड डायरीज़ में देखा और उनसे पूछा कि वे किस चीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. आरसीबी ने इसके आगे भी कहा कि शांत रहो, स्मृति आ रही है!
यह भी पढ़ें: RCB की मंधाना से MI के इन खिलाड़ियों की मुलाकात, 6 मार्च को फिर मिलने का किया वादा
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए हुए ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने स्मृति मंधाना को सबसे बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. मंधाना को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन अंत में बाजी आरसीबी ने मारी. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए मंधाना को आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है. इस वक्त वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी हैं, जिसका फायदा आरसीबी को भी हुआ है. आरसीबी ने उनके अनुभव को देखते हुए टीम की कमान सौंप दी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले ही RCB ने मुंबई और चेन्नई को पछाड़ा, कोई नहीं आसपास
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से है. इस मैच की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. दोनों टीमें मैच जीतने की भरपूर कोशिश करेंगी, क्योंकि डब्ल्यूपीएल में अपना पहला मुकाबला जीतकर यादगार बनाना चाहेंगी. इस मैच में ही समझ में आएगी कि आरसीबी ने पहले सीजन के लिए कितनी तैयारी की है. जिस तरह से फ्रेंचाइजी सोशल मीडिया पर जानकारी दे रही है, उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम की तैयारी काफी धमाकेदार चल रही है.