/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/06/harmanpreet-kaur-smriti-mandhana-51.jpg)
Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana ( Photo Credit : File Photo)
WPL 2023 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शाम साढ़े सात बजे से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली एमआई से स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आरसीबी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लीग अपना पहला मुकाबला खेला. इस मैच में आरसीबी को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
आरसीबी को रहना होगा सावधान
आरसीबी रविवार को जिस उम्मीद के साथ मैदान पर उतरी थी, कहीं न कहीं वह उम्मीद खरी नहीं उतर पाई. उम्मीद थी कि आरसीबी पहला मैच जीतकर शानदार आगाज करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के पास अपना पहला मुकाबला जीतने के पूरे चांस है. लेकिन मुंबई इंडियंस अपना मुकाबला 143 रनों के बड़े अंतर से जीती है. इस स्थिति में मुंबई इंडियंस को हराना आरसीबी के लिए कठिनाई हो सकती है.
टीम इंडिया की कप्तान और उप-कप्तान होंगी आमने-सामने
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले सोशल मीडिया पर अपनी तैयारी की जानकारी दी है. आरसीबी ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए कहा कि बैक टू बैक मैच और हम आज रात ब्रेबॉर्न में वापस आ गए हैं! आरसीबी ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ, हमारे पहले शाम के मैच के लिए तैयार. अब देखना है कि भारतीय महिला टीम की कप्तान और उप-कप्तान के बीच भिड़ंत में कौन बाजी मारता है.
Back to back matches and we’re back in Brabourne tonight!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 6, 2023
Ready for our first evening fixture, against Mumbai Indians.#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#SheIsBold#WPL2023#MIvRCBpic.twitter.com/A0eDaHAVBd
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.