/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/28/mumbai-indians-40.jpg)
Mumbai Indians ( Photo Credit : File Photo)
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 4 मार्च से हो जाएगा. पहले मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए जमकर तैयारी में जुट गईं हैं. क्योंकि मुंबई और गुजरात इस मैच को जीतकर यादगार बनाना चाहेंगी. मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी तैयारी को साझा किया है. जिसको देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि एमआई डब्ल्यूपीएल के लिए किस तरह से अपनी प्रैक्टिस में लगी है.
एमआई ने वीडियो शेयर कर तैयारी की दी जानकारी
मुंबई इंडियंस ने 46 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में मुंबई इंडियंस की सभी विमेंस प्लेयर खास तरीके से तैयारी कर रही हैं. सभी खिलाड़ी जिम में पसीना बहा रही हैं. एमआई ने कैप्शन दिया है कि जिम मोड एक्टिवेटेड. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोई पुशअप कर रहा है तो कोई रनिंग कर रहा है. इसके साथ ही कोई दंडबैठक कर रहा है. मुंबई इंडियंस की इस तैयारी को देखकर विरोधी टीमों का मनोबल गिर सकता है.
नेट साइवर-ब्रंट को सबसे ज्यादा पैसों में खरीदा
डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात की. एमआई ने 17 खिलाड़ियों को खरीदकर स्क्वाड बनाया है, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. एमआई ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड की दिग्गज ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट को खरीदा है. मुंबई ने उनको 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है. उम्मीद है कि एमआई के लिए वह अपने पुराने लय में खेलती हुईं दिखाई दें. इसके अलावा अभी फ्रेंचाइजी को कप्तान के नाम का ऐलान करना है. अब देखना है कि वह किस खिलाड़ी को कप्तान बनाती है.
Gym mode activated ✅🔥#OneFamily#MumbaiIndians#AaliRe#WPLpic.twitter.com/AU6JI2i4hM
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 28, 2023
WPL 2023 के मुंबई का स्क्वाड
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए मुंबई इंडियंस के स्क्वाड की बात करें तो हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज , हीदर ग्राहम, इस्सी वोंग, क्लो ट्रायोन, प्रियंका बाला, धरा गुर्जर, सायका इशाक, हुमैरा काजी, सोनम यादव, जिंतिमनी कालिता, नीलम बिष्ट, नेट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, एमिलिया केर को खरीदकर स्क्वाड बनाया है.