WPL 2023: मुंबई और गुजरात के मैच में इन खिलाड़ियों को ड्रीम इलेवन में कर सकते हैं शामिल

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आगाज शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के भिड़ंत से हो जाएगा. इस मैच के लिए खिलाड़ियों में जितनी उत्सुकता होगी उससे कहीं ज्यादा फैंस में भी उत्सुकता देखने को मिलेगी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Mumbai Indians vs Gujarat Giants

Mumbai Indians vs Gujarat Giants ( Photo Credit : Social Media)

WPL 2023 Mumbai Indians vs Gujarat Giants: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आगाज शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के भिड़ंत से हो जाएगा. इस मैच के लिए खिलाड़ियों में जितनी उत्सुकता होगी उससे कहीं ज्यादा फैंस में भी उत्सुकता देखने को मिलेगी. दोनों टीमों की महिला खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ंगी तो फैंस को भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमों में धुरंधर खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में चौकों और छक्कों की भी बरसात होगा. 

Advertisment

दोनों जीत के साथ करना चाहेंगी आगाज 

हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जाएंट्स को पहले मैच में जीत की लताश होगी. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी. वह जीत के साथ लीग का आगाज तो करेगी ही इसके साथ ही उसके लिए यादगार पल भी होगा. फैंस फैंटसी इलेवन बनाने की भी सोच रहे होंगे. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को शामिल कर एक परफेक्ट ड्रीम इलेवन बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जा सकता है.  

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की कप्तानी में पहली बार टेस्ट मैच हारा भारत, लगातार जीती थी इंडिया

फैंटसी इलेवन में इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल 

गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी को विकेटकीपर के तौर पर फैंटसी इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा फैंटसी इलेवन में बतौर बल्लेबाज हेले मैथ्यूज, हरमनप्रीत कौर और सोफिया डंक को शामिल किया जा सकता है. इन खिलाड़ियों के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. ऑलराउंडर के तौर पर सोफिया डंक, क्लो ट्रायॉन, नेट साइवर-ब्रून और स्नेह राणा को शामिल किया जा सकता है. बतौर गेंदबाज फैंटसी इलेवन में पूजा वस्त्राकर, अमेलिया केर, जॉर्जिया वेयरहम को शामिल किया जा सकता है. बेथ मूनी को कप्तान और हरमनप्रीत कौर को उप-कप्तान बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कप्तान बदलते ही बदल गई ऑस्ट्रेलिया की किस्मत, स्टीव स्मिथ ने किया कमाल

विमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड 

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट. 

विमेंस प्रीमियर लीग के लिए गुजरात जाएंट्स का स्क्वाड  

गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील.

Dream11 Team Gujarat Giants vs Mumbai Indians Mumbai Indians vs Gujarat Giants Dream11 Women Premier League Womens Premier League 2023 wpl 2023
      
Advertisment