विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) का आगाज होने में सिर्फ 10 दिनों का वक्त बाकी है. डब्ल्यूपीएल 2023 की शुरुआत 4 मार्च से हो जाएगी. जिसका पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन की तैयारियों में सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं. मुंबई इंडियंस भी तैयारियों में कोई कमी नहीं कर रही है. डब्ल्यूपीएल के शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जिससे मुंबई इंडियंस अब चैंपियन बनने का सपना संजोने लगी होगी.
इस वजह से एमआई ने लुटा दिए करोड़ों
एमआई के लिए जो खुशखबरी सामने आई है वह फ्रेंचाइजी की सहसे महंगी खिलाड़ी से जुड़ी हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की सबसे कीमती खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) हैं. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) के लिए हुए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने नेट साइवर-ब्रंट को सबसे बड़ी कीमत 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है. वह इंग्लैंड की दिग्गज ऑलराउंडरों में से एक हैं. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने उनपर पैसों की बारिश की. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एमआई ने इसी वजह से उनपर पैसों की बरसात की है.
मुंबई इंडियंस ने किया ट्वीट
नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) इस वक्त इंग्लैंड की टीम से दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड कप खेल रही हैं. मंगलवार को उन्होंने पाकिस्तान को खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. उनकी बैटिंग से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) काफी खुश हो गई है. एमआई ने उनकी एक तस्वीर ट्वीट की है. जिसमें आपको उनके गेंद और रनों को बताया है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने कैप्शन दिया कि हमारी नेट साइवर-ब्रंट की आग लगाने वाली पारी. उनकी इस आतिशी पारी से पाकिस्तानी टीम नतमस्तक हो गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK के इस खिलाड़ी ने मचा दी धूम, एमएस धोनी भी होंगे गदगद!
पाकिस्तान के खिलाफ जड़ दिए 12 चौके
वर्ल्ड कप (World Cup) के ग्रुप मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ही छाई रहीं. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 202 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से नाबाद 81 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी इस पारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त किस लय में हैं. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली. इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में चैंपियन बनने का ख्वाब देखने लगी है.
HIGHLIGHTS
- मुंबई इंडियंस की सबसे महंगे खिलाड़ी की तूफानी बैटिंग
- पाकिस्तान को 114 रन से हराने में निभाई अहम भूमिका
- मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात