WPL 2023: गुजरात जाएंट्स के इस खिलाड़ी की हो रही तारीफ, RCB के खिलाफ खेली शानदार पारी

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात जाएंट्स की शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई लेकिन अब टीम का रुख जीत की तरफ हो गया है. बुधवार को आरसीबी के खिलाफ गुजरात ने 11 रनों से जीत दर्ज की. गुजरात जाएंट्स ने अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Gujarat Giants

Gujarat Giants ( Photo Credit : Social Media)

Harleen Deol Innings Against RCB: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात जाएंट्स की शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई लेकिन अब टीम का रुख जीत की तरफ हो गया है. बुधवार को आरसीबी के खिलाफ गुजरात ने 11 रनों से जीत दर्ज की. गुजरात जाएंट्स ने अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. जिसमें गुजरात को 143 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. अपने दूसरे मैच में भी गुजरात को यूपी वॉरियर्स से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात ने अपने तीसरे मैच में आरसीबी को 11 रनों से हरा कर पहली जीत दर्ज की. इस मैच के बाद से गुजरात के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ हो रही है. 

Advertisment

आरसीबी के खिलाफ अर्धशतकीय पारी 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं गुजरात जाएंट्स की संकट मोचन हरलीन देओल हैं. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ धीमी शुरुआत दी. शुरुआती 20 गेंदों में वह सिर्फ 22 रन ही बना पाईं थी. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी का गियर बदला और 45 गेंदों का सामना करते हुए 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का निकला. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत गुजरात ने 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में आरसीबी 6 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी. 

publive-image

आकाश चोपड़ा ने की जमकर तारीफ 

हरलीन देओल एक छोर को संभाल कर अपनी पारी धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही थी. 20 गेंद खेलने को बाद उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया. देखते ही देखते उन्होंने 67 रनों की पारी खेल दी. उनकी इस पारी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हरलीन ने धीमी शुरूआत की थी. एक समय उन्होंने 20 गेंदों पर मात्र 22 रन बनाये थे. वहां से आपको या तो आउट होना है या रन गति बढ़ानी है. उन्होंने वहां से शानदार प्रदर्शन किया. स्पिन के खिलाफ शानदार खेला. उनकी पारी परफेक्ट थी. 

गुजरात ने 40 लाख रुपए में खरीदा 

हरलीन देओल ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में भी बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने यूपी के खिलाफ 32 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों की किफायती पारी खेला था. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले थे. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने दूसरी बड़ी पारी खेला. गुजरात जाएंट्स ने हरलीन को 40 लाख रुपए में खरीदा है. अब देखना है कि डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में हरलीन देओल का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है.

harleen deol Harleen Deol Batting Harleen Deol Women's Premier League Harleen Deol WPL Women Premier League Womens Premier League 2023 wpl 2023
      
Advertisment