/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/04/gujarat-giants-23.jpg)
Gujarat Giants ( Photo Credit : Twitter- @GujaratGiants)
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम में 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. गुजरात जाएंट्स ने मैच के पहले ही बड़ा ऐलान कर दिया है. गुजरात जाएंट्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी तैयारियों को बताया है. इसके साथ ही पहले सीजन के आगाज से पहले गुजरात ने अपने ऑफिशियल एंथम को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
गुजरात जाएंट्स ने लांच किया ऑफिशियल एंथम
गुजरात जाएंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2023 के पहले मैच से पहले एक मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गुजरात जाएंट्स का फ्लैग एक महिला लहराती हुई नजर आ रही है. वहीं टीम की खिलाड़ियां अपने-अपने हथियार के साथ ऐक्शन में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वीडियो के आखिर में पूरा स्क्वाड डांस करता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो पर गुजरात ने कैप्शन दिया है कि हमरा शेरनियां तैयार हैं. इतिहास रचने की हमारी खोज में हमें प्रेरित करने के लिए हमारे सीज़न के पहले उद्घाटन से पहले हमारा आधिकारिक गान यहां है!
इन दो खिलाड़ियों पर गुजरात जाएंट्स की जिम्मेदारी
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए हुए ऑक्शन में गुजरात जाएंट्स ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसों की बारिश कर ही. गुजरात ने ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को सबसे महंगी खिलाड़ी के तौर पर खरीदा है. फ्रेंचाइजी ने उनको 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है. इतना ही नहीं गुजरात ने टीम की कमान भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी को सौपा है. फ्रेंचाइजी ने उनको दो करोड़ रुपए में खरीदा है. गुजरात की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के कंधों पर सबसे ज्यादा रहेगी. अब देखना है कि ये खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी को लीग के पहले सीजन में कहां तक ले जाने में सफल हो पाती हैं.
The lionesses are ready to 🎵 𝐁𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐈𝐭 𝐎𝐧 🎵
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 4, 2023
Our official anthem is here ahead of our season opener to inspire us in our quest to create history! 🦁#WPL#WPL2023#GujaratGiants#AdaniSportsline#Adanipic.twitter.com/Ufv2WLp6DU
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए गुजरात जाएंट्स का स्क्वाड
गुजरात जाएंट्स ने डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ली गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया , शबमन शकील को खरीदकर स्क्वाड बनाया है.