WPL 2023: गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स को दिया इतने रनों का टारगेट

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मुकाबला गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Harleen Deol

Harleen Deol( Photo Credit : File Photo)

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मुकाबला गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 6 विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया है. यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 170 रन बनाने होंगे. गुजरात के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. जबकि लखनऊ के लिए दीप्ति और सोफी ने दो-दो विकेट अपने नाम किया. 

Advertisment

publive-image

हरलीन ने खेली बेहतरीन पारी 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम से सबभिनेनी मेघना और सोफिया डंकले ओपनिंग करने आईं. मेघना ने 15 गेंदों का सामना किया औऱ 24 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. दूसरी सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन की छोटी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं हरलीन देओल ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए. 

publive-image

एश गार्डनर ने तेजी से बनाए रन 

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आईं एन्नाबेल सदरलैंड ने 10 गेंद खेलकर 8 रन बनाईं. नंबर पांच पर बैटिंग करने आईं विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा ने 9 रनों की पारी खेली. नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आईं एश गार्डनर ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 25 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला. नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आईं दयालन हेमलता ने 13 गेंद खेला और 21 रन बनाए. 

publive-image

ऐसी रही यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजी  

यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजी की बात करें तो यूपी ने गेंदबाजी की शुरुआत राजेश्वरी गायकवाड़ से की. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की 30 रन खर्च किया. इस दौरान उनके एक भी विकेट नहीं मिला. अंजलि सरवानी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 43 रन खर्च किया और एक विकेट लिया. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 27 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 25 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. तहलिया मैकग्राथ ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 18 रन खर्च कर 1 विकेट लिया. देविका वैद्य ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 24 रन खर्च किया. 

Gujarat Giants UP Warriorz Womens Premier League 2023 Women Premier League gujarat giants VS up warriorz wpl 2023
      
Advertisment