logo-image

WPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में दिल्ली के बैटर्स का जलवा, जानें टॉप फाइव में कौन

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच चरम पर है. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस का अब तक का शानदार सफर रहा है. प्वाइंट्स टेबल में एमआई पहले पायदान पर है तो दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर है.

Updated on: 17 Mar 2023, 06:29 PM

नई दिल्ली:

WPL 2023 Orange Cap: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच चरम पर है. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस का अब तक का शानदार सफर रहा है. प्वाइंट्स टेबल में एमआई पहले पायदान पर है तो दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर है. इन 14 मैचों में बड़े स्कोर बनते हुए दिखे हैं, तो छोटे स्कोर भी बने हैं. बैटर्स कभी गेंदबाजों पर हावी रहे हैं, तो कभी गेंदबाज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजन में कामयाब हुए हैं. इन सब के बीच आज हम आपको बताने वाले हैं तो ऑरेंज कैप की रेस में टॉप फाइव में किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है. 

1. मेग लेनिंग (Meg Lanning): दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग डब्ल्यूपीएल 2023 में अब तक खेले 14 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक छह मैचों की छह पारियों में बैटिंग की है. इस दौरान उनके बल्ले से 239 रन निकले हैं. लेनिंग के बल्ले से अब तक दो अर्धशतक भी निकला है. 72 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. 

2. एलिसे पैरी (Ellyse Perry): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खिलाड़ी एलिसे पैरी के बल्ले से रन निकला है. वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर हैं. अब तक खेले छह मैचों की छह पारियों में उनके बल्ले से 205 रन निकला है. उन्होंने अब तक दो हाफ सेंचुरी भी लगाई है. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 67 रन है. 

3. शेफाली वर्मा (Shafali Verma): दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ बैटर शेफाली वर्मा ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर हैं. अब तक खेले गए मैचों में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई है. छह मैचों की छह पारियों में शेफाली ने 187 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकला है. शेफाली का सर्वाधिक स्कोर 184 रन है. 

4. एलिसा हीली (Alyssa Healy): यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर हैं. अब तक खेले पांच मैचों में एलिसा ने 186 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकला है. अब तक खेले पांच मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 96 रन है. 

5. हरलीन देओल (Harleen Deol): गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाज हरलीन देओल ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें पायदान पर हैं. अब तक खेले छह मैचों की छह पारियों में उन्होंने 186 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. अब तक खेले मैचों में 67 रन हरलीन का सर्वाधिक स्कोर है.