logo-image

एशेज चौथा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बिना विकेट खोए लंच तक बनाए 30 रन

एशेज चौथा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बिना विकेट खोए लंच तक बनाए 30 रन

Updated on: 05 Jan 2022, 09:35 AM

सिडनी:

सिडनी किक्रेट मैदान (एससीजी) में यहां खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 15 रन और मार्क स हैरिस 11 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। लंच तक आस्ट्रेलियाई टीम 12.3 ओवर में एक भी विकेट गंवाए 30 रन पर खेल रही है।

प्लेइंड इलेवन टीम :

ऑस्ट्रेलिया : मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

बेंच : झे रिचर्डसन, मिशेल स्वेपसन, माइकल नेसेर।

इंग्लैंड : जैकब हमीद, क्रॉली, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

बेंच : रोरी बर्न्‍स, क्रिस वोक्स, डैनियल लॉरेंस।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.