World Test Championship : टीम इंडिया सबसे ऊपर, जानिए किस टीम के हैं कितने प्‍वाइंट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कोविड-19 महामारी के कारण अधर में लटकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के मैच पूरे करवाने के लिए इसे चार महीने आगे खिसकाने और इसके कार्यक्रम में बदलाव करने पर विचार कर रही है,

author-image
Pankaj Mishra
New Update
test

टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कोविड-19 महामारी के कारण अधर में लटकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के मैच पूरे करवाने के लिए इसे चार महीने आगे खिसकाने और इसके कार्यक्रम में बदलाव करने पर विचार कर रही है, लेकिन इससे भारत पर असर नहीं पड़ेगा और वह आगे भी इसमें अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रख सकता है. भारत ने डब्ल्यूटीसी में अभी तक सर्वाधिक चार सीरीज खेली हैं, जिसमें से तीन में उसने जीत दर्ज की. इससे उसके 360 अंक हैं और वह शीर्ष पर काबिज है. आस्ट्रेलिया तीन सीरीज में 296 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड 180 तीसरे, इंग्लैंड 146, चौथे और पाकिस्तान 140 पांचवें स्थान पर है. अंकतालिका में इनके बाद श्रीलंका 80 और दक्षिण अफ्रीका 24 का नंबर आता है. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत एक-एक सीरीज खेली है और वे अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः हार्दिक पांड्या बोले- कॉफी मुझे महंगी पड़ी, अब मैं ग्रीन टी पीता हूं

आईसीसी के अनुसार WTC के तहत किसी एक देश को छह सीरीज (तीन स्वदेश, तीन विदेश) खेलनी होती हैं. भारत दो सीरीज विदेश और दो स्वदेश में खेल चुका है. ये सभी सीरीज दो या तीन टेस्ट मैचों की थी जिनमें जीतने पर भारतीय टीम को पूरे अंक मिल गए. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक सीरीज में अधिकतम 120 अंक हासिल किए जा सकते हैं. इस तरह से दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर 60 अंक और तीन मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर 40 अंक मिलते हैं. इसी तरह से चार और पांच मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर अंकों की संख्या घटकर 30 और 24 हो जाती है. मैच टाई होने पर दोनों टीमों में आधे आधे अंक बंट जाते हैं जबकि ड्रा होने पर दो से लेकर पांच मैचों की सीरीज में क्रमश: 20, 13, 10 और आठ अंक मिलते हैं.

यह भी पढ़ें ः लॉकडाउन के बीच पाकिस्‍तान के इस पूर्व कप्‍तान ने किया संन्‍यास का ऐलान

भारत ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली और उसने दोनों मैच जीतकर 120 अंक हासिल किए. विराट कोहली की टीम ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर तीनों मैच में हराकर 120 अंक जुटाए और फिर बांग्लादेश की टीम जब भारत आई तो सीरीज के दोनों मैच जीते. इस तरह से भारत के सात जीत से 360 अंक हो गए थे. भारतीय टीम ने इस साल के शुरू में न्यूजीलैंड का दौरा किया, लेकिन वहां उसने दोनों टेस्ट मैच गंवा दिये। इससे वह 360 अंक पर ही अटका रहा. विराट कोहली की टीम को अभी डब्ल्यूटीसी के तहत दो सीरीज खेलनी हैं. उसे इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया दौरे में चार टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर भारत 2018-19 का अपना रिकार्ड बरकरार रखता है तो वह अपने अंकों में इजाफा कर सकता है. भारत ने आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में सीरीज 2-1 से जीती थी.

यह भी पढ़ें ः OMG : नौ अंगुलियों से ही विकेटकीपिंग करता रहा ये खिलाड़ी, अब हुआ खुलासा

भारतीय टीम अगले साल जनवरी में पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. यह उसकी डब्ल्यूटीसी के तहत अंतिम सीरीज भी होगी. इंग्लैंड के लिये भारतीय सरजमीं पर खेलना आसान नहीं रहा है. इससे पहले उसकी टीम 2016 के आखिर में भारत दौरे पर आई थी तब भारतीय टीम ने उसे पांच मैचों की सीरीज में 4-0 करारी शिकस्त दी थी. 

Source : Bhasha

Points Table world test championship India World Test Championships Virat Kohli Team India
      
Advertisment