Advertisment

इशांत की जगह अश्विन को चौथे टेस्ट में खेलाना चाहिए : हुसैन

इशांत की जगह अश्विन को चौथे टेस्ट में खेलाना चाहिए : हुसैन

author-image
IANS
New Update
World No2

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि विश्व के नंबर-2 गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ दो सितंबर से द ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलाया जाना चाहिए।

हुसैन के अलावा कई पूर्व खिलाड़ियों ने अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने की पैरवी की है जिन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक एकादश में जगह नहीं मिली है।

हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, भारत को दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज और बल्ले से पांच टेस्ट शतक जड़ चुके अश्विन को लेना चाहिए। उन्हें तीसरे टेस्ट में भी खेलाना चाहिए था और ओवल में उन्हें जरूरत लेना चाहिए।

अश्विन फिलहाल भारतीय टीम में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने गेंदबाज हैं जिनके नाम 79 मैचों में 413 विकेट हैं।

हुसैन ने कहा, सबसे बेहतर यह रहेगा कि अश्विन को किसी तेज गेंदबाज के बदले लिया जाए। इशांत शर्मा की जगह ले सकते हैं जो हेडिंग्ले में संघर्ष करते दिखे थे।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment