आईपीसी अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम आज स्वदेश वापस लौटी हैं। मुंबई में जैसे ही खिलाड़ी बाहर आए उनका लोगों ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ भी खिलाड़ियों के साथ दिखाई दिए।
मुंबई में मीडिया से चर्चा के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि इन 15 लड़कों ने विश्व कप जीता है। जिस तरह उन्होंने दवाब में खेला वह बहुत खुशी देना वाला था।'
द्रविड़ ने टीम के परफॉर्मेंस के बारे में पूछे जाने पर बताया 'मुझे नहीं लगता कि टीम ने फाइनल मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया था, लेकिन एक बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर के बीच खेलना एक बड़ा अनुभव है।'
और पढ़ें: एस श्रीसंत पर बैन मामले में SC ने बीसीसीआई से मांगा जवाब
राहुल ने इस दौरान जीत का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत को दिया और कहा कि जब वे मुंबई पहुंचे और लोगों की भीड़ और उत्साह उन्होंने देखा तो यह बहुत अच्छा अनुभव था।
वहीं जीत के बारे में जब टीम के कप्तान से पूछा गया तो पृथ्वी शॉ ने कहा, 'यह पूरी तरह से अनुभव की बात है, जाहिर है कि जब आप बड़े स्तर पर खेलते हो आप अपने सीनियर खिलाड़ियों से अनुभव लेते हैं।'
शॉ ने बताया कि हमारे पास सीनियर खिलाड़ियों से सीखने के लिए बहुत कुछ था, यही हमारे गेम में हमें मदद करता है। रणजी और अंडर 19 में रन बनाना और खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
और पढ़ें: BCCI का आधिकारिक वेबसाइट हुई ऑफलाइन, डोमेन नहीं कराया रिन्यू
Source : News Nation Bureau