Advertisment

World Cup: विश्व कप में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज

क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार से शुरू होने जा रही आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में छुपा रुस्तम साबित हो सकते हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
World Cup: विश्व कप में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज

प्रतिकात्मक फोटो

Advertisment

क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार से शुरू होने जा रही आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में छुपा रुस्तम साबित हो सकते हैं. क्रिकेट. कॉम. एयू ने आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ के हवाले से लिखा, 'न्यूजीलैंड की टीम पिछले विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. वे केन विलियम्सन, माíटन गुप्टिल और ट्रेंट बाउल्ट जैसे खिलाड़ियों के साथ उतरने जा रही है.'

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए लिखा, 'उनकी फील्डिंग अच्छी है. वे अनुशासित हैं और विकेटों के बीच उनकी दौड़ भी काफी अच्छी है. मुझे लगता है कि वे सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं.'

वॉ ने वेस्टइंडीज के बारे में कहा, 'वेस्टइंडीज के पास बल्लेबाजी अच्छी है, लेकिन उनकी गेंदबाजी ज्यादा खतरनाक नहीं है. दक्षिण अफ्रीका की टीम क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस और कगिसो रबाडा पर निर्भर है. दक्षिण अफ्रीकी टीम खतरनाक हो सकती है, लेकिन न्यूजीलैंड एक मजबूत दावेदार होगी.'

और पढ़ें: अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत के फैन हैं अनुपम खेर, इंस्टा पर शेयर की फोटो

आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एलन बॉर्डर ने जैसन होल्डर की कप्तानी वाली विंडीज टीम को टूर्नामेंट की खतरनाक टीम करार दिया है.

बॉर्डर ने लिखा, 'वेस्टइंडिज टीम को देखें तो मुझे लगता है कि वह बहुत ही खतरनाक टीम है. अगर वह शुरुआत में कुछ लय हासिल कर लेती है तो बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में 50 ओवरों का खेल उन्हें रास आता है.'

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि लेग स्पिनर राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में कुछ कमाल कर सकती है.

ली ने कहा, 'न्यूजीलैंड छुपा रुस्तम साबित होगी, लेकिन अफगानिस्तान अच्छी क्रिकेट खेलेगी. उनके पास बल्लेबाजी उस तरह की नहीं है, जिस तरह की उनकी शानदार गेंदबाजी इकाई है.'

Source : IANS

west indies world cup NEW ZEALAND World cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment