Advertisment

World Cup 2023 Final: क्या होगा अगर India Vs Australia के बीच फाइनल मैच टाई हो जाए? यहां जानें...

World Cup 2023: क्या होगा अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला, साल 2019 के विश्व कप के खिताबी मुकाबले की तरह ही टाई पर समाप्त हो? यहां जानें नया बदलाव नजर आएगा...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
world-cup-2023

world-cup-2023( Photo Credit : social media)

Advertisment

World Cup 2023 Final: क्या होगा अगर India vs Australia World Cup final का महामुकाबला टाई हो गया तो? बिल्कुल उसी तरह, जैसा साल 2019 के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. दरअसल आज यानि 19 नवंबर 2023 को ठीक दो बजे, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला शुरू होने जा रहा है. बेशक इस मैच को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं, हर भारतीय चाहता है कि भारत इस विश्व कप को जीते. हर भारतीय चाहता है कि, टीम इंडिया 2003 विश्व कप फाइनल का बदला ले, मगर क्या हो अगर ये मैच टाई हो जाए, यानि दोनों ही टीमें बराबर स्कोर पर रहे, न सिर्फ इतना बल्कि ऐसी स्थिति में होने वाला सुपर ओवर भी टाई हो जाए...

दरअसल साल 2019 के विश्व कप फाइनल में ऐसा ही कुछ नजारा देखा गया था, जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा खिताबी मुकाबला टाई हो गया था. दोनों ही टीमों के बराबर स्कोर के चलते, मैच सुपर ओवर में चला गया. मगर नियति ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि, सुपर ओवर भी टाई हो गया. अब 2019 विश्व कप महामुकाबले का विजेता कौन है ये फैसला करना काफी मुश्किल था, लिहाजा इसके लिए ICC द्वारा Boundary Count Rule को इस्तेमाल में लाया गया, जिसके अनुसार किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाए जाने पर उस टीम को विजेता छोषित कर दिया जाता है. 

ऐसे में 2019 विश्व कप महामुकाबले में आमने-सामने मौजूद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से, इंग्लैंड द्वारा 22 बाउंड्रीस लगाई थीं, जबकि न्यूजीलैंड ने इसकी तुलना में कम यानि 17 बाउंड्रीस लगाई थीं, ऐसे में इंग्लैंड को 2019 विश्व कप का विजेता घोषित कर दिया गया था. हालांकि ICC के इस फैसले के बाद, Boundary Count Rule की काफी आलोचना की गई, जिसके मद्देनजर ICC द्वारा इस नियम को हटाने का निर्णय लिया गया.

तो फिर अब क्या होगा?

ऐसे में अगर India vs Australia World Cup 2023 final मुकाबला टाई हो जाता है, तो मैच सुपर ओवर में चला जाएगा, जिसमें अधिकतम रन बनाने के लिए प्रत्येक टीम के पास छह गेंदें और दो विकेट होंगे. ऐसे में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. हालांकि अगर सुपर ओवर भी टाई पर समाप्त होता है, तो परिणाम आने तक या विजेता होने तक अगला सुपर ओवर खेला जाएगा.

Source : News Nation Bureau

India national cricket team India vs new zealand wor australia vs india australian men’s cricket team India Cricket Indian Cricket team India vs Australia World Cup 2023 ind-vs-aus narendra-modi-stadium india vs australia New Zealand national cricket team
Advertisment
Advertisment
Advertisment