अंडर-19 विश्व कप : अफगानिस्तान को हरा ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अंडर-19 विश्व कप के समीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अंडर-19 विश्व कप : अफगानिस्तान को हरा ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अंडर-19 विश्व कप के समीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। हागले ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण पूरी टीम 48 ओवरों में 181 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाज इकराम अली खिल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोनाथन मेर्लो ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए। अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य को आस्ट्रेलिया ने 37.3 ओवरों में छह विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट (4) को जल्दी खो दिया। जिसके बाद जैक एडवर्डस (72) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला।

और पढ़ें: राष्ट्रपति ने जताई ट्रिपल तलाक बिल पास होने की उम्मीद, 10 बड़ी बातें

एडवर्ड्स ने कप्तान जेसन सांघा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई। बाद में परम उप्पल (32 नाबाद ) और नाथन मैकस्वीनी (22 नाबाद ) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

अफगानिस्तान के लिए कवाईस अहमद (2/35) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

और पढ़ें: तीन तलाक पर राष्ट्रपति और पीएम ने जताई उम्मीद इसी सत्र में होगा पारित

Source : IANS

afganistan australia Under-19 World Cup
      
Advertisment