/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/16/bhuvneshwar-kumar-and-arshdeep-singh-38.jpg)
world cup 2023 this three big players can select for world cup 2023( Photo Credit : Twitter)
World Cup 2023: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मुकाबले खेल रही है. जिसका पहला मुकाबला हो चुका है और टीम ने शानदार तरीके से 141 और एक पारी की बदौलत वेस्टइंडीज को मात दे दी है. उम्मीद है कि दूसरा मुकाबला भी आसानी से जीत जाएगी. इसके बाद एशिया कप 2023 होना है, फिर खेला जाएगा विश्व कप 2023. जिसे खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. टीम इंडिया में ऐसे कई प्लेयर्स मौजूद हैं, जो टीम से बाहर चल रह हैं. लेकिन फिर भी विश्व कप में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं.
1. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2021 आखिरी मुकाबला खेले थे. हालांकि इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. भुवनेश्वर कुमार इसके बाद से टीम में वापसी नहीं कर सके. आईपीएल के सीजन खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार नजर आते हैं. उम्मींद है कि विश्व कप के लिए सलेक्टर्स भुवनेश्वर कुमार के नाम पर चर्चा जरूर करेंगे.
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन को फिलहाल एशियन गेम्स में जगह नहीं मिली है. हालांकि ये अच्छी बात हो सकती है. क्योंकि बीसीसीआई उन प्लेयर्स को अभी एशियन गेम्स में नहीं ले जा रही है, जो विश्व कप 2023 खेल सकते हैं. जैसा आप जानते हैं कि पंत ने अभी वापसी नहीं की है तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.
3. शिखर धवन
शिखर धवन के लिए एशियन गेम्स में जगह ना देना थोड़ा और झटके की बात हो सकती है. क्योंकि शिखर धवन इस टीम के कप्तान बन सकते थे. पर बीसीसीआई ने शिखर धवन पर भरोसा नहीं दिखाया. हालांकि देखने वाली बात रहती है कि बीसीसीआई शिखर धवन के लिए क्या सोच रही है.
4. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल भी संजू सैमसन के जैसे हैं. अक्षर पटेल ने अभी टीम इंडिया के लिए कई मुकाबलों में जीत दर्ज कराई है. इसलिए बीसीसीआई विश्व कप 2023 से पहले अक्षर पटेल को आराम देना चाहती है, जिससे अक्षर पटेल अपने आप को फिट रख सकें.