Jasprit Bumrah की फिटनेस अपेडट जान खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

Jasprit Bumrah Fitness Update : वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आते ही जसप्रीत बुमराह से जुड़ी एक गुडन्यूज सामने आ रही है...

Jasprit Bumrah Fitness Update : वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आते ही जसप्रीत बुमराह से जुड़ी एक गुडन्यूज सामने आ रही है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
WORLD CUP 2023 schedule release jasprit bumrah fitness update

WORLD CUP 2023 schedule release jasprit bumrah fitness update( Photo Credit : Social Media)

Jasprit Bumrah Fitness Update : वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आते ही भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस से जुड़ी अपडेट सामने आई है. बुमराह इस वक्त NCA में हैं, जहां उन्होंने नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. बूम-बूम का नेट्स पर बॉलिंग करना भारतीय खेमे के लिए पॉजिटिव साइन हैं. इस सेशन के दौरान बुमराह ने 7 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन अब वह टीम इंडिया में कब वापसी करेंगे, इसपर कोई आधिकारी जानकारी नहीं दी गई है. 

Advertisment

Jasprit Bumrah ने शुरू की बॉलिंग

पीठ की चोट से परेशान Jasprit Bumrah ने मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी कराई थी, तभी से वह एक्शन से बाहर हैं और अब वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं. इस मामले पर ध्यान दे रहे एक सूत्र ने बताया, ‘इस तरह की इंजरी के ठीक होने के समय की प्रिडिक्शन करना, सही नहीं होगा. चूंकि खिलाड़ी को लगातार मॉनीटर करने की जरूरत होती है. हालांकि, ये कहा जा सकता है की बुमराह चोट से अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं. उन्होंने NCA में 7 ओवर बॉलिंग की है. वह अपने वर्कलोड को लगातार बढ़ा रहे हैं, जिसमें शुरुआती दौर के लाइट वर्कआउट से बॉलिंग की ओर बढ़ना शामिल है. वह अगले महीने NCA में कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे और तब उनकी फिटनेस का करीबी से आकल किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान

मैदान पर उतारने के लिए नहीं करनी चाहिए जल्दबाजी

सूत्र ने आगे बताया, ‘उसे मैदान पर उतारने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. NCA में प्रैक्टिस मैच खेलना एक अच्छा कदम है क्योंकि इससे उनके शरीर को मैच की डिमांड के हिसाब से खुद को तैयार करने में मदद मिलेगी. उन्हें टॉप लेवल के क्रिकेट में लाने से पहले कुछ घरेलू मैचों में खेलना चाहिए.'

jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह Jasprit bumrah 7 overs bowling Jasprit bumrah at nca Jasprit bumrah fitness updates Jasprit bumrah madical updates
      
Advertisment