New Update
बाबर को सीधा छक्का मारने नहीं आता, कैसा नबंर-1, पूर्व खिलाड़ी का बयान( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बाबर को सीधा छक्का मारने नहीं आता, कैसा नबंर-1, पूर्व खिलाड़ी का बयान( Photo Credit : Social Media)
Abdul Razzaq On Babar Azam: भारत में खेले जा रहे है वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की हाल काफी खराब है. लगातार तीन करारी हार के बाद बाबर आजम की टीम की काफी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स अफगानिस्तान से पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान बाबर आजम को खूब लताड़ लगा रहे हैं. पाकिस्तान की टीम अपने 5 में से 3 मैच हार चुकी है और सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के कगार पर खड़ी है, क्योंकि अब एक भी हार वर्ल्ड कप से उन्हें दूर कर सकता है. इसी बीच टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक एक शो में बाबर आजम की जमकर लताड़ लगाई.
बाबर आजम की आलोचना करते हुए अब्दुल रज्जाक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी टीवी शो ‘हंसना मना है’ में अब्दुल रज्जाक Babar Azam के बारे में कहते हैं, 'मेंने तो पहले भी कहा था कि ये कौन से नंबर 1 हैं, जिनको सीधा छक्का मारना नहीं आता है. आप देखें बाबर जो आउट हुआ है, उसकी बॉडी का बैसेंल और शॉट चेक कर लें और आगे गेंदबाज कौन है? नूर अहमद, जो अपना डेब्यू कर रहा है. ऐसा बॉल था...आउट वाला बॉल ही नहीं था. एक-एक बॉल की बड़ी अहमियत होती है. 92 गेंदों में आपने 74 रन बनाए.'
Babar Azam scored 74 runs off 92 balls which cost us against Afghanistan. How are you No. 1 in the world when you cannot hit a straight six? Had Babar got out earlier, Shadab and Iftikhar would have faced more balls and scored more runs' - Abdul Razzaq 👀 #CWC23 #PAKvsAFG pic.twitter.com/4YjZ6UIiys
— Daniyal (@Daniyal550) October 24, 2023
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम के 18 वर्षीय युवा अफगानी स्पिनर नूर अहमद ने कैच के जरिए आउट किया था. वहीं वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने अपनी सबके बड़ी पारी 74 रनों की खेली है. लेकिन यह पारी भी काफी धीमी रही. बाबर का बल्ला अब तक वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मैच में बाबर ने 5, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में 10, इंडिया के खिलाफ तीसरे मैच में 50, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में 18 और अफगानिस्तान के खिलाफ 74 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री लेनी है तो पाकिस्तान को इस टीम की हार की करनी होगी दुआ