logo-image

World Cup: दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन को लेकर एबी डिविलियर्स पर भड़के शोएब अख्तर, जानें क्या कहा

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने शुक्रवार को यूट्यूब पर एक विडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व बल्लेबाज की जमकर आलोचना की.

Updated on: 08 Jun 2019, 03:21 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने देश से ऊपर पैसे को चुना. शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने शुक्रवार को यूट्यूब पर एक विडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व बल्लेबाज की जमकर आलोचना की. वर्ल्ड कप (World Cup) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खराब प्रदर्शन के बाद यह खुलासा हुआ था कि एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने चयन समिति के सामने प्रतियोगिता में खेलने का प्रस्ताव रखा था, जिसे समिति ने खारिज कर दिया. 

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा, 'सबसे पहले, लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) पर आईपीएल और पीएसएल के साथ अपने करार को खत्म करके विश्व कप के लिए खुद को उपलब्ध कराने का दबाव था. हालांकि, उन्होंने आईपीएल और पीएसएल को चुना और संन्यास लेने की घोषणा करते हुए खुद को वर्ल्ड कप (World Cup) से बचा लिया.'

और पढ़ें: World Cup: ग्लव्ज विवाद में एमएस धोनी को हो सकती है सजा और जुर्माना, पता चलेगा रविवार को

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने मई 2018 में संन्यास लिया था इसलिए वे टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए जाने के योग्य नहीं हैं.

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा, 'यानी कि हर चीज पैसे से शुरू हुई. मैं समझता हूं कि उन्होंने पैसे को देखते हुए यह निर्णय लिया. इस खुलासे का समय सवाल खड़े करता है. जब उन्होंने वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले संन्यास लिया था तब भी साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम खराब फॉर्म में थी. लेकिन उन्हें पता होना चाहिए था कि उनके देश को उनकी जरूरत है. पैसा आज या कल आ जाएगा, लेकिन आपने वर्ल्ड कप (World Cup) छोड़कर पैसे को चुना.'

और पढ़ें: ग्लव्स विवाद पर सुब्रमण्यन स्वामी ने महेंद्र सिंह धोनी से की खास अपील, कहा मान लें ICC की बात 

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar ने कहा, 'मुझे लोगों के पैसा कमाने से कोई पेरशानी नहीं है, लेकिन उसे सही तरीके से करें. अगर आपको पैसा कमाना है तो सही निर्णय लें लेकिन अपने देश को प्राथमिकता दें. अब अपने नाम को साफ करने के लिए आपने सन्यास से वापस आकर विश्व कप में भाग लेने का निर्णय लिया, लेकिन मैं समझता हूं कि प्रबंधन का निर्णय सही था.'