विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो विवाद पर पहली बार बोले कुमार धर्मसेना, जानें क्या कहा

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) ने ‘संडे टाइम्स’ से कहा, 'टीवी रीप्ले देखने के बाद लोगों के लिए टिप्पणियां करना आसान होता है.'

author-image
vineet kumar1
New Update
विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो विवाद पर पहली बार बोले कुमार धर्मसेना, जानें क्या कहा

विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो विवाद पर पहली बार बोले कुमार धर्मसेना

अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) ने स्वीकार किया है कि विश्व कप (World Cup) फाइनल में ओवरथ्रो पर इंग्लैंड को छह रन देना गलती थी लेकिन इस श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही कहा कि उन्हें इस फैसले पर कभी ‘मलाल’ नहीं होगा. दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराने के बाद मार्टिन गुप्टिल का थ्रो सीमा रेखा पार कर गया था जिसके बाद कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) ने पांच की जगह इंग्लैंड के स्कोर में छह रन जोड़ने का इशारा किया था. यह मैच बाद में टाई रहा और सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया जिससे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैरान थे.

Advertisment

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) ने ‘संडे टाइम्स’ से कहा, 'टीवी रीप्ले देखने के बाद लोगों के लिए टिप्पणियां करना आसान होता है.'

और पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर चयन से चूके आंध्र के श्रीकर भरत, इस कारण नहीं मिली जगह

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) ने कहा, 'अब टीवी रीप्ले देखने के बाद मैं स्वीकार करता हूं कि फैसला करने में गलती हुई. लेकिन मैदान पर टीवी रीप्ले देखने की सहूलियत नहीं थी और मुझे अपने फैसले पर कभी मलाल नहीं होगा. साथ ही आईसीसी (ICC) ने उस समय किए फैसले के लिए मेरी सराहना की है.'

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) ने लेग अंपायर मराइस इरासमस से सलाह मशविरे के बाद इंग्लैंड के स्कोर में छह रन जोड़ने का फैसला किया था. इंग्लैंड को अंतिम तीन गेंद पर जीत के लिए नौ रन की दरकार थी और इसके बाद उसे दो गेंद में तीन रन चाहिए थे.

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) ने कहा कि नियमों के अनुसार इस घटना को लेकर तीसरे अंपायर से सलाह लेने का कोई प्रावधान नहीं था.

और पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन की वापसी, BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, देखें किसे मिले मौका

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) ने कहा, 'नियमों में इस मुद्दे को तीसरे अंपायर के पास भेजने का कोई प्रावधान नहीं था क्योंकि कोई आउट नहीं हुआ था.'

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmsena) ने कहा, 'इसलिए मैंने संवाद प्रणाली के जरिये लेग अंपायर से सलाह ली जिसे सभी अन्य अंपायरों और मैच रैफरी ने सुना. और वे टीवी रीप्ले नहीं देख सकते थे, उन सभी ने पुष्टि की कि बल्लेबाजों ने रन पूरा कर लिया है. इसके बाद मैंने अपना फैसला किया.'

Source : News Nation Bureau

England Cricket World Cup 2019 New Zealand World Cup 2019 England Kumar Dharmasena England vs New Zealand
      
Advertisment