logo-image

विश्व चैंपियन शू ओलंपिक में चीन की तैराकी टीम का नेतृत्व करेंगे

विश्व चैंपियन शू ओलंपिक में चीन की तैराकी टीम का नेतृत्व करेंगे

Updated on: 07 Jul 2021, 06:50 PM

बीजिंग:

विश्व चैंपिन शू जिआयू इस महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक में चीन की तैराकी टीम का नेतृत्व करेंगे। चीन तैराकी संघ ने 30 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की।

डबल ओलंपिक चैंपियन ये शिवेन और विश्व चैंपियन फु युआनहुई को ड्रॉप किया गया है। इस सूची में 19 महिला और 11 पुरुष तैराक हैं।

चीन के तैराक टोक्यो ओलंपिक में 34 इवेंट में हिस्सा लेंगे।

टीम इस प्रकार है :

महिला : एई यानहान, चेन जिए, चेंग युजिए, डोंग जिए, ली बिंगजे, ल्यू याक्सिन, पेंग शुवेई, टांग मुहान, टांग किआंटिंग, वांग जियानगिआहे, वु क्विंफेंग, जिन जिन, यांग जुनशुआन, यू जिंगयाओ, यू यिटिंग, यू लियान, झांग यिफान, झांग युफेई और झू में हुई।

पुरुष : चेंग लोंग, ही जुनई, होंग जिंक्वान, जि शिंजिए, सुन जियाजुन, किन हैरियांग, वांग शुन, शू जिआयु, यान जिबेई, यू हेक्सिन और झांग जियांग।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.