महिला विश्व कप 2017: दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज को 10 विकेट से दी करारी मात

दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप के 12वें मैच में विंडीज को 10 विकेट से मात दी।

दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप के 12वें मैच में विंडीज को 10 विकेट से मात दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
महिला विश्व कप 2017: दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज को 10 विकेट से दी करारी मात

दक्षिण अफ्रीका (ट्विटर)

दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप के 12वें मैच में वेस्ट विंडीज को 10 विकेट से मात दी। वेस्ट विंडीज की टीम इस मैच में कहीं अपनी विपक्षी टीम के सामने खड़ी नहीं हो पाई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और विंडीज को 48 रनों पर ढेर कर दिया।

Advertisment

इस मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन लेग स्पिन गेंज्बाज डेन वान निएकेक का रहा। उन्होंने 3.2 ओवरों में तीन मेडेन डाले और बिना कोई रन दिए चार विकेट ले गईं। उनके अलावा मारिजाने कैप ने सात ओवरों में दो मेडेन के साथ 14 रन देकर चार विकेट लिए। कैप को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 26 रन चेडेन नेशन ने बनाए। वह अकेली खिलाड़ी दहाई के आकंड़े को छू सकीं। पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं।

इस बेहद आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट खोए 6.2 ओवरों में हासिल कर लिया। लिजेले ली 29 रन पर नाबाद लौटीं और उनकी जोड़ीदार लॉरा वोल्वाडार्ट 19 रन पर नाबाद रहीं।

India Vs WI 2017: भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज होगा चौथा मुकाबला

Source : IANS

west indies South Africa world cup
Advertisment